हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 | NREGA Job Card List Haryana

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक | Download NREGA Job Card List Haryana | हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड जिलेवार सूची देखे

सरकार द्वारा 100 दिन का गारंटी कृत रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मनरेगा योजना लांच की गई थी। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को अपनी ग्राम पंचायत में ही 100 दिन का गारंटी कृत रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। जिससे कि देश की बेरोजगारी दर को घटाया जा सके। यह योजना देश के सभी राज्यों में संचालित की जाती है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। इस पोस्ट को पढ़कर आप NREGA Job Card List Haryana 2024 को डाउनलोड भी कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे देखें अपना नाम लाभार्थी सूची में।

Haryana Job Card List
Haryana Job Card List

NREGA Job Card List Haryana 2024

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से नागरिकों को असंगठित क्षेत्र में कार्य उपलब्ध करवाया जाता है। जिससे कि वह रोजगार की प्राप्ति कर सकें। हरियाणा सरकार द्वारा भी देशभर के राज्यों की तरह हरियाणा में भी इस योजना का संचालन किया जाता है। वह सभी नागरिक जिनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है उनका नाम हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में उपस्थित होता है। इस लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जॉब कार्ड/एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के विकल्प का चयन करके नागरिक अपना नाम लाभार्थी सूची में ऑनलाइन देख सकेंगे। इस योजना का संचालन मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट के माध्यम से किया जाता है।

यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

प्रमुख विशेषताऐं हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

योजना का नामहरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
सम्बंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
योजना का प्रकारमहात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
उद्देश्यजॉब कार्ड लिस्ट देखना
राज्य का नामहरियाणा
हेल्पलाइन नंबर MIS ऑफिसर्स0172-2709098
0172-2709098
0172-2709098
ईमेल आईडी MIS ऑफिसर्सdrd[@]hry[dot]nic[dot]in
s[dot]neeraj[@]nic[dot]in, neeraj[@]hry[dot]nic[dot]in

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

पहला चरण: आधिकारिक वेबसाइट को करें ओपन

सबसे पहले आपको मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।

nrega job card list
nrega job card list

दूसरा चरण: रिपोर्ट के सेक्शन में जाकर करें जॉब कार्ड का ऑप्शन सिलेक्ट

होम पेज पर अब आप स्क्रीन पर विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। आपको सबसे पहले रिपोर्ट के सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Search Job Card
Search Job Card

तीसरा चरण: अपने राज्य का करें चयन

जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपने राज्य यानी हरियाणा का चयन करना होगा।

Search Nrega Card List Haryana
Select State

चौथा चरण: जिला ब्लाक और ग्राम पंचायत को करें सिलेक्ट

अपने राज्य का चयन करने के पश्चात अब आपको वर्ष, नाम, ब्लॉक, ग्राम पंचायत आदि का चयन करना होगा। इसके बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा

Job Card List Check
Job Card List Check

पांचवा चरण: अब करें जॉब कार्ड रजिस्टर का चयन

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको जॉब कार्ड/एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के विकल्प का चयन करना होगा।

employment register
Haryana Nrega Job

छठा चरण: अपना नाम चेक करें लाभार्थी सूची में

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपके ग्राम पंचायत की सूची खुलकर आ जाएगी। इस सूची में से आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

Nrega card list
Nrega card Beneficiary list

सातवा चरण: नरेगा जॉब कार्ड की जानकारी

इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको जॉब कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी

Job Card List Check
Job Card information
हरियाणा में उपस्थित जिलों की सूची
Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)
हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट से संबंधित कुछ प्रश्न वा उत्तर
जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा निकालने की प्रक्रिया क्या होगी?

हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। जिसका एड्रेस nrega.nic.in है इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा। इसके पश्चात आपको अपने जिले, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का चयन करना होगा। यह चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।

समस्या आने की स्थिति में सहायता कहां से प्राप्त करें?

यदि आप अपने जॉब कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ग्राम पंचायत में संपर्क कर सकते हैं। यदि ग्राम पंचायत में आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो इस स्थिति में आप जिला या ब्लॉक कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

हरियाणा जॉब कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा। वहां पर आपको जॉब कार्ड का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। आवेदन पत्र मैं आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को आवेदन पत्र से अटैच करने होंगे और आपको यह फॉर्म उसी कार्यालय में जमा करना होगा।

Leave a Comment