नरेगा का पैसा कब आएगा ऑनलाइन कैसे चेक करे?

Nrega Ka Paisa Online Check Kare | नरेगा का पैसा कब आएगा | नरेगा का पैसा चेक करने की प्रक्रिया | मनरेगा का पैसा कितना आता है

भारत सरकार के अंतर्गत चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना NREGA Yojana के अंतर्गत श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है उनसे उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्य कराया जाता है और उन्हें प्रतिदिन मजदूरी के हिसाब से दिहाड़ी देने का कार्य किया जाता है परंतु बहुत से मजदूरों को नहीं पता होता है कि नरेगा का पैसा कब आएगा ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और भारत सरकार भी नरेगा योजना के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों के पैसे को उनके Bank Account में सीधे तौर पर Transfer करती है तो आज इस लेख में हम आपको Nrega Ka Paisa Kab Aayega उसे ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Nrega Ka Paisa Kab Aayega?

नरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा सभी राज्यों की दिहाड़ी मजदूरी तय की गई है ऐसे में उन सभी निर्धारित मजदूरी रेट पर ही श्रमिकों से कार्य कराए जाता है और उनकी मजदूरी को उनके Bank Account में सरकार के द्वारा Transfer किया जाता है परंतु यदि कोई मजदूर अपने कार्य से संबंधित ऑनलाइन माध्यम से नरेगा का पैसा चेक करना चाहता है तो वह NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके आसानी से इसे देख सकता है आज इस लेख में नरेगा का पैसा चेक करने से संबंधित जानकारी बताने जा रहे हैं जिससे कोई भी श्रमिक एवं मजदूर अपने मोबाइल फोन में आसानी से नरेगा का पैसा देख सकेगा।

Key Highlights of NREGA का पैसा चेक

लेखनरेगा का पैसा कब आएगा ऑनलाइन कैसे चेक करे?
योजनाNREGA योजना
शुरुवातफरवरी 2006
संचालनभारत सरकार द्वारा
मंत्रालयMinistry of Rural Development Government of India
लाभार्थीदेश के सभी श्रमिक एवं कामगार
उद्देश्यमजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार गारंटी प्रदान करना

नरेगा का पैसा कब आएगा ऑनलाइन चेक

यदि आप नरेगा योजना के अंतर्गत दिहाड़ी मजदूरी ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं कि आपका नरेगा का पैसा आया या नहीं तो ऐसे में आप NREGA की Official Website पर Visit कर के आसानी से देख सकते हैं जिसके बारे में निम्नलिखित हम विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

पहला चरण: Nrega की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना

यदि आप NREGA योजना के लाभार्थी हैं और आपको अपनी NREGA का पैसा Online माध्यम से जानना है या फिर देखना है तो उसके लिए आपको भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Nrega Ka Paisa Kab Aayega
Nrega Job Card Portal

दूसरा चरण: Generate Reports पर क्लिक करना

जैसे ही आप उस वेबसाइट पर Visit करेंगे आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको Generate Report–Job Card का Option दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना होगा।

Nrega Ka Paisa Kab Aayega
Generate Report

तीसरा चरण: अपने State का चयन करना

अगले पेज पर आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची दर्शाई जाएगी जिसमें से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा ऐसे में यदि आपने Bihar राज्य का चयन किया है तो इस State Name में आप बिहार के नाम पर Click कर दें।

Check Nrega Ka Paisa
Check Nrega Ka Paisa

चौथा चरण: District,Block और Panchayat का चुनाव करना

अब आपके सामने फिर से एक नया Page Open होकर आएगा जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year  को Select करना होगा उसके बाद बारी-बारी से अपने District,Block & Panchayat का चयन करके Proceed के Button पर Click कर देना होगा।

District,Block और Panchayat
District,Block & Panchayat

पांचवा चरण: Job Card/Employment Register पर Click करना

अब आपके सामने Job Card से संबंधित Report को देखने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको Job Card/Employment Register के Option पर Click कर देना

Employment Register
Nrega Ka Paisa

छठवां चरण: Job Card संख्या पर Click करना

अब आपके सामने सभी नरेगा मजदूरों के नाम की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें से आपके अपने नाम को ढूंढना होगा और उसके बाद नाम के सामने Job Card Number के Option पर Click कर देना होगा।

Job Card Number
Job Card Number

सातवां चरण: NREGA Master Roll चेक करना

जिसके बाद आपके सामने मजदूर का सारा विवरण खुलकर आ जाएगा जिसमें उसके कार्य और पैसा आदि से संबंधित जानकारियां भी प्रदर्शित हो जाएंगी।

Nrega Ka Paisa Kab Aayega
Job Card Details
नरेगा का पैसा कब आएगा से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर(FAQs)
नरेगा योजना के अंतर्गत पैसा कैसे चेक किया जाता है?

उत्तर: नरेगा योजना के अंतर्गत पैसा चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट narega.nic.in पर विजिट करना होता है जिसके बाद वहां पर Generate Reports-Job Card के Option में जाकर बताई गई उपरोक्त प्रक्रिया के द्वारा आसानी से अपने पैसे को चेक किया जा सकता है।

NREGA योजना की शुरुवात कब हुई?

उत्तर: भारत सरकार के द्वारा नरेगा अधिनियम को संसद में सितंबर 2005 को पारित किया गया और इस की शुरुआत फरवरी 2006 में की गई थी।

NREGA योजना का कार्यभार किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

उत्तर: केंद्र सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नरेगा योजना का संचालन किया जाता है।

नरेगा योजना हेतु रोजगार कहां पर प्रदान किया जाता है?

उत्तर: नरेगा योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले श्रमिक एवं मजदूरों को उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत कार्यालय की होती है।

1 thought on “नरेगा का पैसा कब आएगा ऑनलाइन कैसे चेक करे?”

  1. मैं अश्विनी कुमार, पिछले16अगस्त 2023से सितंवर2023के पहले हफ्ते तक काम किया हूं।लेकिन अभी तक मेरी मजदूरी नहीं आया है। मेरी आर्थिक स्तिथि बहुत खराब है

    Reply

Leave a Comment