NREGA और MGNREGA की Full Form क्या है- जाने पूरा नाम हिंदी में

NREGA और MGNREGA का पूरा नाम क्या है | नरेगा और मनरेगा की फुल फॉर्म इंग्लिश और हिंदी में | मनरेगा कब लागू हुआ था |

भारत सरकार अपने देश के प्रवासी मजदूर एवं श्रमिकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है जिसमें से सबसे प्रमुख योजना मनरेगा योजना है जिसे सरकार ने मजदूर एवं श्रमिक परिवार के लोगों को उनके बेहतर जीवन यापन के लिए रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू किया है और इस योजना के माध्यम से इन सभी बेरोजगार मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराई जाता है और यह वर्तमान समय में विश्व की इकलौती ऐसी परियोजना है जिसके माध्यम से रोजगार की गारंटी सरकार के द्वारा अपने नागरिकों को दी जाती है तो आज हम आपको NREGA Full Form संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

Nrega Full Form
नरेगा और मनरेगा योजना

NREGA और MGNREGA योजना

नरेगा और मनरेगा योजना भारत सरकार की तरफ से संचालित की जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से देश या गरीब एवं श्रमिक और कामगारों को रोजगार प्रदान किया जाता है या खासकर के प्रवासी बेरोजगार मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार की गारंटी देने का कार्य करती है जिसकी शुरुआत 2 फरवरी 2006 में की गई थी परंतु सितंबर 2005 में ही इसे सदन में पारित कर दिया गया था और वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के माध्यम से बहुत से मजदूर परिवारों के घर भी चल रहे हैं ये योजना Corona काल में मजदूर एवं श्रमिक परिवारों के लिए जीवन बूटी का भी कार्य करी थी इसके माध्यम से उन्हें उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता था।

यह भी पढ़े: Job Card Account

NREGA Full Form

सबसे पहले जब नरेगा योजना की शुरुआत की गई थी तो वर्ष 2006 में इसका नाम “राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम”(NREGA) था जोकि वर्ष 2009 में इसके नाम में परिवर्तन करके 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम भी इस योजना के आगे जोड़ दिया गया और इसका पूरा नाम “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम”(MGNREGA)कर दिया गया जिसके बाद से ही इस योजना को मनरेगा नाम से ही जाना जाता है।

NREGA और MGNREGA योजना Highlights

लेख NREGA और MGNREGA की Full Form क्या है
योजनाMGNREGA Yojana
पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
शुरुवात2 February 2006
संचालकभारत सरकार
मंत्रालयThe Ministry of Rural Development Government of India
लाभार्थीदेश के सभी प्रवासी मजदूर और बेरोजगार श्रमिक
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना
App Download LinkDownload Here

NREGA और MGNREGA योजना का Full Form

योजनानामकरण तिथिफुल फॉर्म हिंदी मेंFull Form in English
NREGA2 February 2006राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमNATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT
MGNREGA2 October 2009महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमMAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT

नरेगा योजना का उद्देश्य

MGNREGA योजना के माध्यम से देश के जितने भी ग्रामीण परिवेश में रह रहे हैं बेरोजगार श्रमिक एवं कामगार परिवार हैं उनके वयस्क सदस्यों को 1 वर्ष में न्यूनतम 100 दिन का रोजगार देने का मुख्य उद्देश्य रखा गया है जिसके माध्यम से उन लोगों की जीविका सुरक्षा,गरीबी, उन्मूलन तथा कार्य शक्ति को बढ़ाया जा सके और उनको बेरोजगारी जैसी समस्या का सामना ना करना पड़ सके शुरुआती दौर में मनरेगा योजना को केवल 200 जिलों में ही लागू किया गया था परंतु 2008 के बाद से पूरे भारत में MGNREGA को व्यवस्थित तौर पर संचालित करने का कार्य किया गया और ऐसे में यदि 15 दिनों के अंदर किसी पंजीकरण मजदूर एवं श्रमिक परिवार के सदस्यों को कार्य नहीं मिलता है तो वह सरकार के द्वारा दी जाने वाली बेरोजगारी भत्ते के लिए योग्य हो जाता है।

यह भी पढ़े: NREGA FTO Status Report

Nrega Job Card
Nrega Full Form
MGNREGA योजना का फायदा क्या है?
  • मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में रह रहे श्रमिक एवं कामगार परिवार के सदस्यों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे उनकी जीविका अच्छे से चल सकते हैं
  • NREGA और MGNREGA के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण को संगठित करने का कार्य किया जा है।
  • देश के जितने भी ग्रामीण क्षेत्र हैं वहां पर मनरेगा के द्वारा स्थाई आजीविका का साधन उपलब्ध कराया जाता है।
  • देश में बढ़ती हुई गरीबी को कम करने के लिए मनरेगा योजना काफी ज्यादा कार्यकाल साबित हो रही है।
  • देश के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा है जिससे वहां की व्यवस्था भी पहले से बेहतर होती जा रही है।

यह भी पढ़े: मनरेगा मजदूरी रेट 

नरेगा योजना से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर- FAQs
मनरेगा योजना को सबसे पहले कहा लॉन्च किया गया था?

मनरेगा योजना की शुरुवात सबसे पहले महाराष्ट्र राज्य से शुरू की गई थी।

नरेगा योजना से आधार कार्ड को जोड़ना क्यों अनिवार्य है?

मनरेगा योजना के द्वारा प्रदान किया जाने वाला नरेगा जॉब कार्ड एक महत्पूर्ण दस्तावेज होता है जिसे किसी ले द्वारा गलत उपयोग न किया जा सके इस वजह से आधार कार्ड को इसके साथ जोड़ना अनिवार्य होता है।

NREGA का फुल फॉर्म क्या है?

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

MGNREGA का फुल फॉर्म क्या है?

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

Leave a Comment