मनरेगा मजदूरी रेट 2024: MGNREGA Majduri Rate, स्टेट वाइज देखें

MGNREGA Majduri Rate Online Check | मनरेगा मजदूरी रेट स्टेट वाइज देखें | सरकारी मजदूरी रेट कितना है |मनरेगा में कितने घंटे काम होता है

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत मनरेगा योजना के अंतर्गत जितने भी कार्य मजदूर एवं श्रमिकों से कराए जाते थे उसके लिए सरकार की तरफ से मजदूरी रेट तय किया जाता था और यह मजदूरी रेट राज्य और संघ के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं परंतु बहुत से ऐसे नरेगा योजना के लाभार्थी हैं जिन्हें अपने राज्य की मजदूरी रेट के बारे में पता नहीं होता ऐसे में उन्हें उनके काम के बराबर पैसा भी नहीं मिल पाता और कहीं-कहीं तो यह धांधली भी देखने को मिलती है की मजदूरी रेट से कम में ही उनसे कार्य करवाया जाता है इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (NREGA) के अंतर्गत MGNREGA Majduri Rate क्या है उससे संबंधित जानकारी प्रदान करें जोकि State Wise List होगी जिसे आप अपने राज्य के अनुसार आसानी से देख सकें।

Nrega Majduri Rate
Nrega Majduri Rate

MGNREGA Majduri Rate

मनरेगा योजना के तहत जो भी कार्य 1 दिन में किसी एक मजदूर से कराया जाता है और उसके बदले उसे जो दैनिक भत्ता दिया जाता है वही मजदूरी रेट कहलाता है जो किसी भी नरेगा जॉब कार्ड धारक के लिए काफी ज्यादा उपयोगी होता है और यदि आप NREGA योजना के अंतर्गत जुड़ रहे हैं और अपने ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले मनरेगा कार्यों में सम्मिलित हैं तो आपको अपनी मजदूरी रेट का पता होना आवश्यक होता है और वर्तमान समय में भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा समय-समय पर मजदूरी रेट में संशोधन भी किया जाता है ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से आपको State Wise मनरेगा मजदूरी रेट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिस सूची में आपके राज्य और बाकी अन्य राज्यों की भी जानकारी सम्मिलित होगी।

यह भी पढ़े: मनरेगा का वेतन कितना है

मुख्य विशेषताएं मनरेगा मजदूरी रेट 2024

लेख मनरेगा मजदूरी रेट 2024
योजनाNREGA योजना
शुभारंभफरवरी 2006
संचालनकेंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी श्रमिक एवम मजदूर
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार प्रदान करना

भारत के सभी राज्य और उनकी मजदूरी रेट की सूची

भारत के सभी राज्य/संघमजदूरी रेट(वर्ष 2023-24)
आंध्र प्रदेश 237 रुपए प्रतिदिन
असम213 रुपए प्रतिदिन
अरुणाचल प्रदेश 205 रुपए प्रतिदिन
बिहार 194 रुपए प्रतिदिन
छत्तीसगढ़190 रूपए प्रतिदिन
गुजरात224 रूपए प्रतिदिन
हरियाणा309 रूपए प्रतिदिन
हिमाचल प्रदेश 248 रूपए प्रतिदिन
जम्मू & कश्मीर204 रुपए प्रतिदिन
झारखंड194 रुपए प्रतिदिन
केरला291 रुपए प्रतिदिन
कर्नाटक275 रुपए प्रतिदिन
महाराष्ट्र238 रुपए प्रतिदिन
मध्य प्रदेश 190 रुपए प्रतिदिन
मणिपुर238 रुपए प्रतिदिन
मेघालय203 रुपए प्रतिदिन
मिजोरम225 रुपए प्रतिदिन
नागालैंड205 रुपए प्रतिदिन
ओडिसा207 रुपए प्रतिदिन
पंजाब263 रुपए प्रतिदिन
राजस्थान220 रुपए प्रतिदिन
सिक्किम205 रुपए प्रतिदिन
तमिलनाडु256 रुपए प्रतिदिन
त्रिपुरा205 रुपए प्रतिदिन
उत्तर प्रदेश 201 रुपए प्रतिदिन
उत्तराखंड201 रुपए प्रतिदिन
पश्चिम बंगाल204 रुपए प्रतिदिन
अंडमान & निकोबार282 रुपए प्रतिदिन
दादर & नगर हवेली258 रुपए प्रतिदिन
दमन & दीव 227 रुपए प्रतिदिन
लक्ष्यदीप266 रुपए प्रतिदिन
पुद्दुचेरी256 रुपए प्रतिदिन
तेलंगाना237 रुपए प्रतिदिन
गोवा280 रुपए प्रतिदिन
मजदूरी रेट का पता होना क्यों जरूरी है?

जैसा की हम सब जानते है की आजकल बहुत से क्षेत्रों में धांधली और भ्रष्टाचार जैसे मामले देखने को मिलते है जिसकी वजह से NREGA योजना के अंतर्गत भी बहुत बार ऐसी कालाबाजारी सामने आई है इस कारण से सरकार के द्वारा मजदूरी रेट को श्रमिको और मजदूरों से साझा किया जाता है जिससे उन्हें उनके राज्य की मजदूरी रेट पता रहेगी तो उन्हें कोई दिक्कत नही होगी ना ही उनसे कोई उनका हक मार सकेगा।

Leave a Comment