मनरेगा का वेतन कितना है | MGNREGA Ka Vetan Online Check

भारत में सभी राज्यों में मनरेगा वेतन कितना है | MGNREGA Ka Vetan Online Check | मनरेगा की मजदूरी कितनी है

MGNREGA योजना के अंतर्गत जिन भी श्रमिक एवं कामगारों से मजदूरी कराई जाती है तो सरकार के द्वारा उन्हें वेतन के तौर पर दिहाड़ी मजदूरी देने का कार्य किया जाता है ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में मनरेगा का जो वेतन है वह अलग-अलग निर्धारित किया गया है ऐसे में यह देखने को मिलता है कि बहुत से ऐसे मजदूर होते हैं जो मजदूरी तो कर लेते हैं परंतु उन्हें उनके राज्य का नरेगा मजदूरी रेट यानी MGNREGA Ka Vetan पता नहीं होता है जिससे उनके साथ धोखाधड़ी जैसे मामले भी देखने को मिलते हैं तो आज देखने हम आपको मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों को दिहाड़ी मजदूरी एवं मजदूरी रेट कितना दिया जाता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आपको भी MGNREGA वेतन के बारे में जानकारी हो सके।

MGNREGA Ka Vetan Online Check

MGNREGA Ka Vetan Kitna Hota Hai?

जब भी मनरेगा योजना के अंतर्गत किसी मजदूर को उसके ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाता है तो उसके द्वारा की जाने वाली मजदूरी का एक रेट होता है जो कि सरकार के द्वारा उन्हें प्रदान किया जाता है ऐसे में भारत के जितने भी राज्य हैं वहां पर अलग-अलग मनरेगा मजदूरी तय की गई है जो कि भारत सरकार के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा निर्धारित की जाती है और समय-समय पर इसमें संशोधन भी किया जाता है इस प्रकार से उन मजदूरों को प्रतिदिन के हिसाब से जो दैनिक भत्ता दिया जाता है वहीं उनका MGNREGA Ka Vetan भी होता है।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड प्रिंट कैसे करे

Key Highlights of NREGA Vetan

लेख मनरेगा का वेतन कितना है
योजनाMGNREGA योजना
शुभारंभफरवरी 2006
संचालनकेंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी श्रमिक एवम मजदूर वर्ग के लोग
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार प्रदान करना और उनकी स्तिथि को बेहतर करना

भारत में सभी राज्यों में मनरेगा वेतन कितना है?

जैसा कि हम जानते हैं कि वर्ष 2009 के बाद से संपूर्ण भारत में मनरेगा योजना को लागू कर दिया गया था ऐसे में देश के जितने भी ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिक एवं मजदूर हैं उन्हें उनकी दिहाड़ी के तौर पर MGNREGA Vetan प्रदान किया जाता है और ग्रामीण विकास मंत्रालय सभी राज्यों की अलग-अलग मनरेगा वेतन अथवा मजदूरी रेट तय करता है यदि आप आंध्रप्रदेश के मजदूर हैं तो आपको ₹237 प्रतिदिन तो बिहार के मजदूरों को ₹194 प्रतिदिन मनरेगा वेतन देने का कार्य किया जाता है इस तरह से सभी राज्यों का अलग-अलग मजदूरी रेट तय किया गया है निम्नलिखित हम आपको भारत के सभी राज्यों की मजदूरी रेट अथवा मनरेगा वेतन प्रदर्शित करने जा रहे हैं।

भारत के सभी राज्यों की मनरेगा(MGNREGA) वेतन

भारत के सभी राज्य/संघमनरेगा वेतन(वर्ष 2023-24)
Andhra Pradesh237/- रुपए प्रतिदिन
Assam213/- रुपए प्रतिदिन
Arunachal Pradesh205/- रुपए प्रतिदिन
Bihar194/- रुपए प्रतिदिन
Chhattisgarh190/- रूपए प्रतिदिन
Gujrat224/- रूपए प्रतिदिन
Haryana309/- रूपए प्रतिदिन
Himachal Pradesh248/- रूपए प्रतिदिन
Jammu and Kashmir204/- रुपए प्रतिदिन
Jharkhand194/- रुपए प्रतिदिन
Kerala291/- रुपए प्रतिदिन
Karnataka275/- रुपए प्रतिदिन
Maharashtra238/- रुपए प्रतिदिन
Madhya Pradesh190/- रुपए प्रतिदिन
Manipur238/- रुपए प्रतिदिन
Meghalaya203/- रुपए प्रतिदिन
Mizoram225/- रुपए प्रतिदिन
Nagaland205/- रुपए प्रतिदिन
Orissa207/- रुपए प्रतिदिन
Punjab263/- रुपए प्रतिदिन
Rajasthan220/- रुपए प्रतिदिन
Sikkim205/- रुपए प्रतिदिन
Tamil Nadu256/- रुपए प्रतिदिन
Tripura205/- रुपए प्रतिदिन
Uttar Pradesh201/- रुपए प्रतिदिन
Uttarakhand201/- रुपए प्रतिदिन
West Bengal204/- रुपए प्रतिदिन
Andaman and Nicobar282/- रुपए प्रतिदिन
Dadar Nagar Haveli258/- रुपए प्रतिदिन
Daman and Diu227/- रुपए प्रतिदिन
Lakshadweep266/- रुपए प्रतिदिन
Puducherry256/- रुपए प्रतिदिन
Telangana237/- रुपए प्रतिदिन
Goa280/- रुपए प्रतिदिन

MGNREGA वेतन किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई नरेगा योजना के अंतर्गत जितने भी श्रमिक एवं कामगार कार्य करते हैं उन्हें मनरेगा का वेतन उनके Bank Account में सीधे तौर पर Transfer किया जाता है ऐसे में किसी भी मजदूर को यदि अपने मजदूरी से संबंधित कोई शिकायत होती है तो अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकता है जिससे उसकी शिकायत का समाधान तुरंत किया जाता है और उन्हें उनका वेतन प्रदान कर दिया जाता है सरकार ने इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए सभी मजदूरों को पैसा उनके अकाउंट में देने का एक उचित फैसला लिया है।

यह भी पढ़े: मनरेगा कार्यों की सूची 

मनरेगा वेतन से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
मनरेगा का वेतन किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है?

उत्तर: केंद्र सरकार के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा मनरेगा का वेतन श्रमिक एवं मजदूरों को प्रदान किया जाता है जो कि सभी राज्यों का अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

MGNREGA का वेतन किस राज्य का अधिक है?

उत्तर: हरियाणा राज्य का मनरेगा का वेतन ₹309 प्रतिदिन सबसे ज्यादा अधिक निर्धारित किया गया है।

मनरेगा का वेतन किस राज्य का सबसे कम निर्धारित है?

उत्तर: भारत के मध्य प्रदेश राज्य का मनरेगा का वेतन सबसे कम ₹190 निर्धारित किया गया है।

हिमाचल प्रदेश का मनरेगा वेतन कितना निर्धारित है?

उत्तर: हिमाचल प्रदेश में दो प्रकार का मनरेगा का वेतन प्रदान किया जाता है जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के मजदूरों को ₹198 व अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के मजदूरों को ₹248 वेतन प्रतिदिन देने का कार्य किया जाता है।

Leave a Comment