Nrega Mistol 2024: नरेगा मिसटोल ऑनलाइन nrega.nic.in देखें

नरेगा मिसटोल 2024 ऑनलाइन कैसे देखें | नरेगा मिसटोल nrega.nic.in ऑनलाइन चेक | Nrega Mistol State Wise List

देश में नरेगा योजना के अंतर्गत जितने भी ग्रामीण परिवेश में रहने वाले श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग हैं जो अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत कार्य करने हेतु इच्छुक हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है जिससे उनकी जीविका ठीक प्रकार से चल सके।ऐसे में NREGA योजना को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने डिजिटल करण के माध्यम से ऑनलाइन सुविधाएं भी नागरिकों को प्रदान की है जिसके माध्यम से और घर बैठे ही अपने मोबाइल में फोन से Nrega Mistol 2024 को Online माध्यम से चेक भी कर सकते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं उसका तरीका विस्तार से बताएंगे।

Nrega Mistol 2024

नरेगा योजना के अंतर्गत जब कोई ग्रामीण श्रमिक एवं मजदूर अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी कार्य करता है तोzमें उसे दैनिक भत्ता प्रदान किया जाता है और उसके परिवार का भरण पोषण व्यवस्थित तौर पर होता है और इसके साथ ही साथ सरकार उन सभी लोगों को ऑनलाइन माध्यम से कई प्रकार की सुविधा भी प्रदान करती है जिससे वह Nrega Mistol 2023 को भी आसानी से Check कर सकते हैं तो आज इस लेख में हम आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नरेगा मिसटोल ऑनलाइन चेक कैसे करते हैं उसे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

नरेगा मिसटोल 2024 का उद्देश्य

NREGA योजना के माध्यम से भारत के बेरोजगार ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है ऐसे में सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि उन मजदूर परिवारों को बेहतर तरीके से जीवन व्यतीत करने का साधन प्रदान किया जा सके उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सके। नरेगा अधिनियम के अंतर्गत जो दैनिक भत्ता लाभार्थी को प्रदान किया जाता है वह सीधे उनके Bank Account में Transfer किया जा सके सभी प्रकार के विवरण को Nrega Mistol के माध्यम से प्रेषित करके रखा जा सकेगा जिससे किसी भी जॉब कार्ड धारक के विवरण को देखने में आसानी होगी।

Key Highlights of Nrega Mistol 2024

लेख Nrega Mistol 2024
योजनामहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (NREGA)
संचालनभारत सरकार द्वारा
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी श्रमिक एवम मजदूर वर्ग के लोग
उद्देश्यप्रदेश के श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना

Nrega Mistol 2024 का लाभ एवम विशेषताएं

  • नरेगा मिसटोल के अंतर्गत सभी जॉब कार्ड धारकों को 1 वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाएगी
  • मनरेगा के द्वारा केवल उन्हीं श्रमिक एवं कम दाम लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा जिनका NREGA Job Card होगा
  • नरेगा अधिनियम के अंतर्गत जितने भी मजदूर एवं श्रमिक होंगे उनके दैनिक भत्ते को उनके Bank Account में सीधे तौर पर Transfer कर दिया जाएगा
  • मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले किसी भी जॉब कार्ड धारक का विवरण Nrega Mistol के माध्यम से नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।

Nrega Mistol 2024 ऑनलाइन माध्यम से देखने की प्रक्रिया

यदि आप घर बैठे ही आसानी से नरेगा मिसटोल ऑनलाइन को देखना चाहते हैं तो आप NREGA के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस List को आसानी से देख सकते हैं जिसके बारे में आज हम इस लेख में Step by Step विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे जो कि आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी भी साबित होगी।

प्रथम चरण: NREGA की Website पर जाना

सबसे पहले आपको Nrega Mistol 2023 के देखने हेतु आपको अपने Mobile Phone में किसी भी Web Browser में जाकर नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा।

Nrega Mistol
Nrega Mistol

द्वितीय चरण:Generate Reports-Job Card के विकल्प पर क्लिक करना

जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको Generate Report का Section दिखाई देगा जिस पर आपको Click करके Job Card के Option पर Click कर देना होगा।

Click Job Card
Click Job Card

तीसरा चरण:अपने State का चयन करना

उसके बाद आपके सामने भारत के सभी State Name की सूची दर्शाई जाएगी आपको जिस भी राज्य के Nrega Mistol 2023 को जानना है उसका चयन कर लेना होगा जैसे मान लीजिए अपने उत्तर प्रदेश राज्य का Selection किया।

Nrega Mistol
Search State Name

चौथा चरण:District, Block और Panchayat को Select करना

अब आपको जिस भी वर्ष की सूची को देखना है उसमें Financial Year में Select कर देना होगा और उसके बाद आपके सामने District, Block और Panchayat को Select करने की सूची आ जाएगी जिसे आप अपने अनुसार चुन लें और Proceed के Button पर Click कर दें।

Mnrega List
Mnrega List

पांचवा चरण: Payment to Worker के Option का चयन

अब उसके बाद आपको Job Card से संबंधित Report देखने के कई प्रकार के विकल्प आ जाएंगे जिसमें आपको Consolidated Report Of Payment to Worker के विकल्प पर Click करना होगा।

छठवां चरण:Nrega Mistol Check करना

जिसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम, Work Name एवं Nrega Mistol Details  आजाएगी। जिसके अंतर्गत कार्य,उपस्तिथि कार्य का प्रकार आदि विवरण दर्ज रहेगा जिसे आप आसानी से देख सकेंगे।

Nrega Mistol Details
Nrega Mistol Details
Nrega Mistol जांचने की राज्यवार सूची
  • Andhra Pradesh
  • Assam
  • Arunachal Pradesh
  • Bihar
  • Chattisgarh
  • Gujarat
  • Haryana
  • Himachal Pradesh
  • Jammu Kashmir
  • Jharkhand
  • Kerala
  • Karnataka
  • Maharashtra
  • Madhya Pradesh
  • Manipur
  • Meghalaya
  • Mizoram
  • Nagaland
  • Orissa
  • Punjab
  • Rajasthan
  • Sikkim
  • Tamil Nadu
  • Tripura
  • Uttar Pradesh
  • Uttarakhand
  • West Bengal
  • Andaman & Nicobar
  • Dadra & Nagar Haveli
  • Daman & Diu
  • Goa
  • Lakshadweep
  • Puducherry
  • Telangana
  • Ladakh

Leave a Comment