NREGA MIS Report 2024 | नरेगा मिस रिपोर्ट, ऑनलाइन कैसे देखे

NREGA MIS Report Online Check | नरेगा मिस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया | Job Card Not Issued कैसे देखें | Search nrega.nic.in Nrega MIS Report

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना नरेगा के माध्यम से देश के सभी मजदूरों को रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है ऐसे में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा इस NREGA योजना के अंतर्गत काम करने वालों मजदूरों से संबंधित जितना भी Data होता है वह व्यवस्थित रूप से दर्ज करके रखा जाता है जिसमें उन मजदूरों का निजी विवरण जैसे उनका नाम, पता,राज्य,जिला, ग्राम, पंचायत कार्य का प्रकार, कार्य दिवस आदि से संबंधित जानकारियों को पूर्ण रूप से दर्ज किया जाता है ऐसे में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा एक NREGA MIS Report व्यवस्थित तौर पर रखी जाती है जो कि उन मजदूरों के ही विवरण से संबंधित होती है तो आज इस लेख में हम आपको नरेगा मिस रिपोर्ट 2024 को ऑनलाइन कैसे देखते हैं उससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

Nrega MIS Report Online Check
MIS Report Nrega

NREGA MIS Report 2024

केंद्र सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नरेगा योजना के अंतर्गत जितने भी मजदूर कार्य करते हैं उन सभी का विवरण नरेगा मिस रिपोर्ट के अंतर्गत दर्ज रहता है जिससे सरकार को उन सभी मजदूरों के बारे में जानने में आसानी होती है और इस NREGA MIS Report के अंतर्गत उन सभी श्रमिकों एवं मजदूरों का निजी विवरण दर्ज होता है जैसे उनका नाम, पता,राज्य,जिला,ग्राम कार्य आदि और ऐसे में सरकार को जब भी किसी भी मजदूर से संबंधित रिपोर्ट चाहिए होती है तो वह नरेगा मिस रिपोर्ट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर लेती है तो आज हम NREGA MIS Report से संबंधित जानकारी को कैसे ऑनलाइन चेक करते हैं उसका तरीका बताएंगे।

यह भी पढ़े: NREGA FTO Status Report

मुख्य विशेषताएं नरेगा मिस रिपोर्ट

लेख NREGA MIS Report 2024
योजनानरेगा योजना
संचालककेंद्र सरकार
विभागग्रामीण विकास विभाग,भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी मजदूर और कामगार
उद्देश्यसभी श्रमिकों और मजदूरों का निजी विवरण एक जगह पर प्रबंधन करना

नरेगा मिस रिपोर्ट के अंतर्गत Job Card Not Issued कैसे देखें

यदि आप नरेगा योजना के अंतर्गत किसी भी श्रमिक एवं मजदूर से संबंधित NREGA MIS Report के अंतर्गत Job Card Not Issued Details को चेक करना चाहते हैं तो आप आसानी से नरेगा मिस रिपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से प्रदान कर दी जाएगी निम्नलिखित हम आपको Step by Step नरेगा मिस रिपोर्ट के अंतर्गत Job Card Not Issued Report कैसे देखते हैं उसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: NREGA PO Login

पहला चरण:Nrega MIS Report की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

NREGA MIS Report को देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप उपयोग बताई गई Link पर भी Direct Click करके Visit कर सकते हैं।

NREGA MIS Report
NREGA MIS Report

दूसरा चरण:Code Verify करें

अब आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा इस होम पर आपको रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Captcha Code को Verify करने के लिए Box और Number दिया होगा इस Captcha Code को दर्ज करके Verify Code के Button पर Click कर ले।

NREGA MIS Report
Verify Code

तीसरा चरण:Financial Year और State का चयन करना

इसके बाद आपके सामने फिर से एक New Page ओपन होकर आ जाएगा जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year का Selection करना होगा और उसके बाद अपने राज्य का चयन State Name में कर लेना होगा जैसे मान लिया आपने बिहार राज्य का चयन किया है।

Check MIS Report
Check MIS Report

चौथा चरण:Job Card Not Issued के विकल्प को चुनना

हम आपके सामने Job Card से संबंधित कई प्रकार के Option आ जाएंगे जिसमें आपको R1 Beneficiary Details के Option में दूसरे नंबर पर Job Card Not Issued के विकल्प पर Click कर देना होगा।

Click Job Card Not Issued
Click Job Card Not Issued

पांचवा चरण:जिले,ब्लॉक और पंचायत का चयन करना

अब आपके सामने राज्य के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आपको अपना District चुनना होगा उसके बाद बारी-बारी से Block और Panchayat का भी चयन कर देना होगा।

District List
District List

छठवां चरण:NREGA MIS Report खुल कर आ जाएगी।

 उसके बाद आपके सामने जितने भी Register Applicants  हैं जिन्हें Job Card Issue नहीं हुआ है उनकी लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसे आप आसानी से Open करके देख सकेंगे इस प्रकार से NREGA MIS Report को व्यवस्थित तौर पर देखा जा सकेगा।

Conclusion: निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको NREGA MIS Report से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसके अंतर्गत Job Card Not Issued डिटेल को किस प्रकार से देखा जाता है उसके बारे में विस्तार से बताया है क्योंकि नरेगा मिस रिपोर्ट के अंतर्गत ही किसी ही मजदूर का पूरा विवरण दर्ज होता है जिसमें उसका नाम, पिता का नाम, पता, राज्य, जिला,ब्लाक, पंचायत, कार्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दर्ज रहती है जो कि सरकार के द्वारा इस जानकारी को डाटा प्रबंधन के तौर पर रखा जाता है ताकि वक्त पर इसे इस्तेमाल किया जा सके।

Leave a Comment