गांव की नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2024- Check Job Card List

गांव की नरेगा लिस्ट कैसे देखें | Online Check Job Card List | गांव की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने की राज्यवार सूची | ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी देखें

वर्तमान समय में भारत में जितने भी ग्रामीण क्षेत्र हैं वहां के मजदूर एवं श्रमिकों को पर्याप्त रोजगार ना मिल पाने के कारण कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है हालांकि केंद्र सरकार ने नरेगा योजना के माध्यम से उन सभी श्रमिकों को 100 दिनों के नियंत्रण रोजगार की गारंटी प्रदान करी है और उन्हें उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कार्य भी मुहैया कराया जाता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके और वह अपने परिवार की जीविका भी बेहतर तरीके से संचालित कर सकें।ऐसे में यदि आप Gao Ki Nrega List ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो किसी भी राज्य के Rural Job Card List घर बैठे आसानी से देखी जा सकती हैं जिसके बारे में विस्तार से आपको गांव की नरेगा लिस्ट प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

Gao Ki Nrega List Online Check

भारत की अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है जिसके लिए केंद्र सरकार तमाम प्रकार की योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित ही करते हैं जिसमें श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार की गारंटी प्रदान करने के लिए Nrega Yojana की शुरुआत की गई नरेगा योजना के माध्यम से Job Card प्रदान करके उन्हें 100 दिनों के न्यूनतम रोजगार गारंटी भी प्रदान की जाती है गांव की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं इस लेख के माध्यम से बताई जा रही है जिसे आप Follow कर सकते हैं जिसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Gao Ki Nrega List
Gao Ki Nrega List

यह भी पढ़े: नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट

Key Highlights of Gram (Rural) Job Card List

लेख गांव की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2024  
योजनाNREGA योजना
अधिनियममहात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम 2005(MGNREGA Act)
संचालनभारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा
लाभार्थीदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर और कामगार वर्ग के लोग
उद्देश्यग्रामीण परिवेशों में विकास और श्रमिको एवम कामगारों को आर्थिक तंगी से निकलना

Gao Ki Job Card List को Online कैसे देखें

भारत के ग्रामीण इलाकों के जितने भी श्रमिक एवं मजदूर हैं उन्हें नरेगा योजना के माध्यम से Job Card List प्रदान किया जाता है जिसके द्वारा उन्हें उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में दैनिक भत्ते पर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है और ऐसे में यदि आप गांव की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित बताएगा तरीके से आप आसानी से देख भी सकते हैं।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

First Step: Nrega की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

यदि आपको किसी भी राज्य के गांव की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Nrega Job Card List
Nrega Job Card List

Second Step: Generate Reports-Job Card के Option पर Click करना

जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको Generate Report – Job Card के Option पर Click कर देना होगा।

Search Job Card
Search Job Card

Third Step: अपने राज्य(State)का चयन करना

अब उसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमें से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा ऐसे में यदि आपने उत्तर प्रदेश राज्य का चयन किया है तो इस State Name  में आप उत्तर प्रदेश के नाम पर Click करना होगा।

Select State
Select State

Fourth Step: District,Block और Panchayats का Selection करना

अब आपके सामने Next Page खुल कर आजाएगा जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year  को Select करना होगा उसके बाद बारी-बारी से अपने District,Block & Panchayat का चयन करके Proceed के Option पर Click कर देना होगा।

Mnrega List
Mnrega List

Fifth Step: Job Card/Employment Register के Option पर Click करना

अब आपके सामने Job Card से संबंधित Report को देखने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको R3 Section में Job Card / Employment Register का Option दिखाई देगा जिसपर आपको Click कर देना होगा।

job employment register
employment Register

Sixth Step: अपने गांव की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देखना

उसके बाद आप के ग्राम पंचायत के Job Card धारक का नाम आपके सामने सूचीबद्ध तरीके से दर्शाया जाएगा जिसमें आप आसानी से उन सभी लोगों की List देख सकेंगे जो लोग NREGA योजना के अंतर्गत लाभार्थी है।

Gao Ki Nrega List
Gao Ki Nrega List
गांव की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने की राज्यवार सूची(List) एवम उनकी लिंक(Link)
State/राज्य
आंध्र प्रदेश
असम
अरुणाचल प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
गुजरात
हरियाणा
हिमाचल प्रदेश
जम्मू कश्मीर
झारखंड
केरला
कर्नाटक
महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश
मणिपुर
मेघालय
मिजोरम
नागालैंड
ओडिसा
पंजाब
राजस्थान
सिक्किम
तमिलनाडु
त्रिपुरा
उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
अंडमान निकोबार
दादर नगर हवेली
दमन दीव
गोवा
लक्षदीप
पुडुचेरी
तेलंगाना
लद्दाख
गांव की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
ऑफलाइन माध्यम से गांव की जॉब कार्ड लिस्ट कहां देखा जा सकता है?

यदि कोई भी व्यक्ति अपने गांव की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑफलाइन माध्यम से देखना चाहता है तो उसे अपने क्षेत्रीय ग्राम पंचायत कार्यालय में सचिव के पास संपर्क करना होगा जहां से आसानी से इस सूची को देख सकता है।

गांव के लोगों को नरेगा के माध्यम से कहां पर कार्य मुहैया कराई जाता है?

जो भी व्यक्ति नरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुका है उसे उसके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में कार उपलब्ध कराया जाता है।

गांव के लोगों को नरेगा के माध्यम से क्या सुविधा मिली है?

ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने भी नरेगा के पंजीकृत मजदूर एवं श्रमिक हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से न्यूनतम 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है।

Leave a Comment