नरेगा मेट क्या है | Nrega Met Kaise Bane | नरेगा मेट ऑनलाइन आवेदन करे | नरेगा मेट बनने के लिए फॉर्म अप्लाई करने का तरीका जाने
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास के लिए काफी ज्यादा संभावनाएं देखने को मिलती है ऐसे में जितने भी श्रमिक एवं कामगार है उन्हें इस योजना के माध्यम से जॉब प्रदान किया जाता है ऐसे में उन सभी लोगों के ब्योरा संबंधित रिकॉर्ड को रखने के लिए मनरेगा के अंतर्गत एक निरीक्षण या Supervisor होता है जिसे हम नरेगा मेट के नाम से जानते हैं ऐसे में यदि कोई व्यक्ति NREGA MET के तौर पर नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करना चाहता है तो अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन करके आसानी से नौकरी को प्राप्त कर सकता है तो इस लेख में हम आपको नरेगा मेट से संबंधित जानकारी देने का कार्य करेंगे।
नरेगा मेट क्या है ?
NREGA योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के जितने भी श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से 1 वर्ष में न्यूनतम 100 दिनों के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है ऐसे में उन मजदूरों से संबंधित विवरण को सरकार के लिए लिखित तौर पर रखने के लिए एक अन्य नौकरी भी प्रदान की जाती है जिसे NREGA MET के नाम से जानते हैं यह एक प्रकार का सुपरवाइजर या निरीक्षण का पद होता है जो कि श्रमिकों को कार्य आवंटन से लेकर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने तक की जिम्मेदारी का वहन करने का कार्य करता है जिसके अंतर्गत सभी रिकॉर्ड विवरण को दर्शाया जाता है नरेगा मेट की प्रतिदिन 250 रुपए की तर्ज पर वेतन भी प्रदान किया जाता है। हालांकि अलग-अलग राज्यों में यह राशि अलग-अलग निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़े: मनरेगा का वेतन कितना है
NREGA MET पद का लाभ
- यदि आप नरेगा मेट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- इस पद पर भर्ती आवेदक के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में जानकारी व पात्रता के आधार पर की जाएगी।
- यदि कोई NREGA MET बनता है तो उसे किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक मजदूरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी जबकि उसके अंतर्गत ही सभी मजदूरों की निगरानी की जाएगी जिसका रिकॉर्ड वह स्वयं दर्ज करेगा।
- यदि कोई आवेदन कर्ता केवल बेसिक शिक्षा तक ही पढ़ाई को रखता है तो वह भी इस योजना के अंतर्गत आसानी से आवेदन कर सकेगा।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले को ही ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी प्रदान की जाएगी।
नरेगा मेट का क्या कार्य होता है ?
- एक NREGA MET को सभी मजदूरों की निगरानी करना और उनसे संबंधित रिकार्ड के विवरण को तैयार करना होता है।
- प्रतिदिन मजदूरों की हाजिरी लगाना तथा उन्हें निर्धारित समय पर काम देने का कार्य भी इसी का होता है।
- किस मजदूर को कौन सा कार्य करना है और कार्य आवंटन की जिम्मेदारी भी एक नरेगा मेट या सुपरवाइजर की होती है।
- एक सुपरवाइजर के द्वारा मजदूरों का 5-5 का समूह बनाकर उससे कार्य करवाया जाता है
- मजदूरों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करना और उनका निरीक्षण करना।
- मजदूरों के किए गए कार्यों को समझना और उनके हस्ताक्षर को दर्ज कराना।
- मजदूरों को प्रतिदिन आने के लिए प्रेरित करना है जिससे वह व्यवस्थित रूप से कार्य कर सके।
- एक NREGA MET के द्वारा इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि किसी भी मजदूर को 100 दिन से कम या ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता ना पड़े।
- नरेगा योजना के माध्यम से मजदूरों को प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उन्हें प्रदान करना।
- जिस जगह पर कार्य हो रहा है उस कार्यस्थल पर खाने पीने की व्यवस्था करना और उसके साथ ही साथ First Aid Box की भी व्यवस्था नरेगा मेट के द्वारा ही की जाती है जिससे प्रथम चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सके
- मजदूरों के द्वारा की गई शिकायतों का तुरंत निस्तारण करना।
यह भी पढ़े: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
NREGA MET बनने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज़
यदि आप एक नरेगा मेट बनना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं जिस की सूची हम आपको निम्नलिखित प्रदर्शित कर रहे हैं।
- Aadhaar Card
- Bank Account Details
- Domicile Certificate
- Ration Card
- Passport Size Photo
- Mobile Number
- Educational Details
नरेगा मेट बनने हेतु निर्धारित की गई पात्रता
- NREGA MET बनने के लिए जिस भी जिले में आवेदक अपना आवेदन कर रहा है वह उसी जिले का नागरिक होना चाहिए।
- इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास आठवीं तक की मार्कशीट होना अनिवार्य है जिसे बेसिक शिक्षा के तौर पर भी जानते हैं।
- एक नरेगा मेट सुपरवाइजर बनने के लिए आवेदनकर्ता को ग्रामीण परिवेश का ही नागरिक होना चाहिए।
- NREGA MET बनने के लिए आवेदन कर्ता के पास अनिवार्य रूप से जॉब कार्ड अवश्य होना चाहिए
- नरेगा मेट का पद केवल बेरोजगार व्यक्ति को ही प्रदान किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति पहले से नौकरी कर रहा है तो वह इस का पात्र नहीं होगा।
NREGA MET बनने हेतु आवेदन प्रक्रिया
- यदि आप नरेगा मेट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर NREGA MET से संबंधित आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आपको उस आवेदन पत्र के अंतर्गत अपनी सभी जानकारियों को व्यवस्थित रुप से ध्यान पूर्वक दर्ज कर देना होगा।
- फिर आपको उस आवेदन पत्र के साथ अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी संलग्न कर लेना होगा।
- उसके बाद आपको सभी मजदूरों की सूची और जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी को भी उस आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर लेना होगा।
- जिसके बाद आपको उस आवेदन पत्र को अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर देना होगा।
- फिर आपके आवेदनों की पूर्ण रूप से जांच की जाएगी और उसके बाद आपको दस्तावेजों के आधार पर नरेगा में NREGA MET की नौकरी प्रदान कर दी जाएगी।
नरेगा मेट से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जहां पर भी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य चल रहा है वहां पर एक नरेगा मेट की नियुक्ति अनिवार्य होती है क्योंकि उसी के द्वारा ही मजदूरों से संबंधित विवरण को दर्ज किया जाता है और कार्यस्थल पर निरीक्षण करके उसकी समीक्षा की जाती है और के साथ ही साथ श्रमिकों को खानपान की व्यवस्था भी कराई जाती है।
यदि देखा जाए तो नरेगा मेट की जो औसत मजदूरी है वह ₹250 होती है परंतु अलग-अलग राज्यों में या अलग-अलग निर्धारित होती है और यदि कार्यस्थल पर कार्य ज्यादा है तो नरेगा मेट को बेहतर मजदूरी प्रदान की जाती है।
एक नरेगा मेट अथवा सुपरवाइजर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर बेसिक शिक्षा की ही मांग की जाती है या सिर्फ आपके पास आठवीं कक्षा तक की मार्कशीट है तो भी आप इसके अंतर्गत अपना आवेदन कर सकते हैं।