NREGA Job Card List Barmer 2024- नरेगा बाड़मेर जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा बाड़मेर जॉब कार्ड लिस्ट सर्च करे | NREGA Job Card List Barmer Download Online | नरेगा बाड़मेर जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

राजस्थान का बाड़मेर जिला ज्यादातर ग्रामीण आबादी से घिरा हुआ है जहां पर बेहतर रोजगार तलाशने के लिए श्रमिक एवं कामगार शहरों की तरफ पलायन करने लगते हैं ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित नरेगा योजना के माध्यम से इन सभी लोगों को उनके ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने का कार्य राज्य सरकार के अधीन किया जाता है जिसके माध्यम से उन सभी लोगों का नाम NREGA योजना के तहत NREGA Job Card List Barmer 2024 में दर्ज की जाती है और जो भी नागरिक अपनी इस सूची के अंतर्गत नाम देखना चाहता है वह ऑनलाइन माध्यम से इस लेख के द्वारा बताई गई प्रक्रिया को Follow करके आसानी से देख सकता है।

NREGA Job Card List Barmer 2024

बेरोजगारी की समस्या यदि देखा जाए तो देश के समस्त राज्यों में देखने को मिलती है परंतु राजस्थान में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण वहां पर रहने वाले श्रमिक एवं मजदूरों को काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसे में व्यवस्थित रूप से कार्य न मिल पाने के कारण उन्हें शहरों की तरफ पलायन करने की आवश्यकता पड़ जाती है जिस कारण से भूखमरी का भी शिकार होना पड़ जाता है परंतु राज्य सरकार बाड़मेर जिले के अंतर्गत नरेगा योजना के द्वारा उन सभी लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में रोजगार प्रदान करती है और उन सबका नाम बाड़मेर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के अंतर्गत दर्ज करके उन्हें Job Card भी प्रदान करती है जिससे वह बेरोजगारी की समस्या से निजात पा सके।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड लिस्ट 

Key Highlights of NREGA Job Card List Barmer

लेखNREGA Job Card List Barmer 2023
योजना का नामNREGA Yojana
राज्यराजस्थान
जिलाबाड़मेर
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर एवं कामगार
एक्ट (अधिनियम)MGNREGA Act 2005

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बाड़मेर जिले की ऑनलाइन चेक

बाड़मेर जिले का कोई भी श्रमिक या कामगार नरेगा योजना के माध्यम से Job Card प्राप्त कर चुका है और NREGA Job Card List Barmer जिले की सूची ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहता है तो वह आसानी से इस लेख के द्वारा बताए गए तरीके को Follow करके आसानी से देख सकता है। ऐसे में उसके ग्राम पंचायत के अंतर्गत सभी ग्रामीण की सूचियां प्रदर्शित की जाएगी।

यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

फर्स्ट स्टेप: Nrega की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

राजस्थान राज्य के यदि बाड़मेर जिले के जितने भी  श्रमिक एवं मजदूर वर्गीय परिवार के लोगों को नरेगा योजना के तहत Job Card प्रदान किया गया है और वह ऑनलाइन माध्यम से NREGA Job Card List को देखना चाहता है तो उसके लिए उसे सबसे पहले NREGA योजना की Official Website  पर Visit करना होगा।

Nrega Job Card Portal
Nrega Job Card Portal

सेकंड स्टेप: Generate Report-Job Card के Option पर Click

उस के बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आप को Generate Report -Job Card का Option खुल कर जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Job Card Search
Job card Search

थर्ड स्टेप:State Name में Rajasthan का चयन 

अब आपके सामने New Page पर भारत के सभी राज्यों के नाम की सूची दर्शाई जाएगी जिसमें आपको Rajasthan  राज्य का Selection कर लेना होगा।

फोर्थ स्टेप:District Barmer का चयन 

Next Page पर आपके सामने एक Login Page खुल कर आएगा जिसमे आपको सभी जानकारी का चयन कर लेना होगा और सबसे महत्वपूर्ण District List में आपको Barmer  का चयन कर लेना होगा और अंत में आपको Proceed के Option पर Click कर देना होगा।

Mnrega List
Mnrega List

फिफ्थ स्टेप:Job Card/Employment Register के Option पर Click

अब उसके बाद Nrega की जानकारी से संबंधित कई प्रकार के विकल्प प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें से आपको Job Card / Employment Register के Option पर Click कर देना होगा।

Job Card/Employment Register
Job Card/Employment Register

सिक्स्थ स्टेप:Barmer Nrega Job Card List देखना 

अब Next Page पर आपके ग्रामीण क्षेत्र के सभी श्रमिक और मजदूर वर्ग के लोगों की Job Card List खुल कर आजाएगी जिसमे आप अपना और अपने परिवार के सदस्यों के अलावा ग्राम पंचायत के अंतर्गत दर्ज सभी के नाम अपने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बाड़मेर में देख सकेंगे।

NREGA Job Card List Barmer
NREGA Job Card List Barmer
बाड़मेर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
बाड़मेर जिले के अंतर्गत कितने ब्लॉक को नरेगा योजना से जोड़ा गया है?

बाड़मेर जिला नरेगा योजना के माध्यम से लाभान्वित सूची में गिना जाता है जहां पर 21 ब्लॉक को इस योजना के तहत जोड़ा गया है।

राजस्थान के बाड़मेर जिले की ग्रामीण आबादी वर्तमान समय में कितनी है?

राजस्थान के बाड़मेर जिले की ग्रामीण आबादी 2421914 है।

बाड़मेर जिले में नरेगा के तहत कितने ग्राम पंचायत को लाभान्वित किया जाता है?

बाड़मेर जिले में 11 उपखंड मुख्यालय, 15 तहसीलें, 3 उप तहसील, 17 पंचायत समितियां, 489 ग्राम पंचायत और 2808 राजस्व गांव है।

Leave a Comment