जॉब कार्ड धारकों की सूची 2024 State Wise, ऑनलाइन चेक कैसे करें?

जॉब कार्ड धारकों की सूची देखे | NREGA Job Card Holder List Online Check | Job Card Holder State Wise List | जॉब कार्ड धारकों की सूची कैसे निकाले

NREGA योजना के माध्यम से देश के सभी राज्यों के जितने भी मजदूर एवं श्रमिक परिवार के कामगार हैं उन्हें  ग्राम पंचायत कार्यालय के द्वारा 100 दिनों का रोजगार गारंटी एक वर्ष में प्रदान की जाती है।जिससे उन्हें बेहतर तरीके से रोजगार प्राप्त हो सके और वह पलायन करने को मजबूर न हो और उनके परिवार की जीविका भी अच्छे तरह से चल सके।वैसे इस महत्वपूर्ण योजना का संचालन सभी राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है और सभी मजदूर और श्रमिकों को अपने Job Card List को देखने के लिए Online सुविधा भी प्रदान की गई है जिससे वह आसानी से अपनी जॉब कार्ड सूची को देख सकेंगे तो आज हम Nrega Job Card Holder List 2023 State Wise से संबंधित आपको जानकारी प्रदान करें जिससे आप भी घर बैठे ही सभी राज्यों की सूची को आसानी से देख सकेंगे।

NREGA Job Card Holder List 2024

नरेगा योजना के माध्यम से देश के सभी श्रमिक एवं मजदूरों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाता है सिम में केंद्र सरकार के द्वारा सभी राज्य सरकारों को अपने यहां मनरेगा योजना को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं यदि कोई श्रमिक एवं मजदूर अपनी या अपने परिवार की किसी जॉब कार्ड धारक की सूची को देखना चाहता है तो ऑनलाइन माध्यम से आसानी से देख सकता है जिसके बारे में हम विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े: नरेगा पेमेंट लिस्ट

मुख्य विशेषताएं कार्ड धारकों की सूची

लेख जॉब कार्ड धारकों की सूची 2024 State Wise,ऑनलाइन चेक कैसे करें
शुरुवात2 फरवरी 2006
शुभारंभतत्कालीन प्रधानमंत्री श्री डा० मनमोहन सिंह
योजनामहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (NREGA)
संचालनकेंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालयThe Ministry of Rural Development of India
लाभार्थीदेश के सभी श्रमिक एवं कामगार वर्ग के लोग
उद्देश्यसभी मजदूर वर्गीय लोगों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का कार्य प्रदान करना

NREGA Job Card Holder List ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

यदि आप जॉब कार्ड धारक की सूची को ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो उसके लिए हम निम्नलिखित चरणों में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं इसकी सहायता से आप आसानी से सूची को State Wise देख सकेंगे।

Step First:Visit Nrega Official Website

सबसे पहले आपको Job Card Holder List State Wise देखने के लिए नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

NREGA Job Card Holder List
NREGA Job Card Holder List

Step Second:Generate Reports-Job Card के विकल्प का चयन

अब उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आजाएगा जिसमे आपको जहां पर आपको Generate Reports-Job Card  के Option पर Click कर देना होगा।

Check Job Card List
Click Job Card

Step Third:State Selection

अगले ही पेज पर आपको भारत के सभी राज्यों की सूची State Name प्रदर्शित की जाएगी जिसमे से आपको अपने State का Selection कर लेना होगा। जैसे की मान लें आपने Uttar Pradesh का Selection किया।

NREGA Job Card Holder List
Select State

Step Fourth:Year, District,Block & Panchayat Selection

उसके बाद आपके सामने एक Login Page खुल कर आएगा जिसमे आपको आपको सबसे पहले अपने Financial Year को Select कर लेना होगा।और फिर District,Block & Panchayats का Selection कर लेना होगा औरअंत में Proceed के Option पर Click कर देना होगा।

Mnrega List
Mnrega List

Step Fifth :Job Card/Employment Register Click

अब आपके सामने राज्य के अंतर्गत Nrega Job Card List को Check करने से संबंधित कई प्रकार के Option प्रदर्शित किए जाएंगे।जिसमें से आपको Job Card/Employment Register  के Option का चयन कर लेना होगा।

Job Card/Employment Register
Job Card/Employment Register

Step Sixth: जॉब कार्ड धारक सूची को देखना

उसके बाद आपके सामने अपने ग्राम पंचायत के Nrega Job Card Holder List Open होकर आ जाएगी जिसमें आप आसानी से नाम Check कर सकते हैं।इस प्रकार से सभी राज्यों की सूची को आसानी से देखा जा सकता है।

Check Job Card
Check Job Card
Nrega Job Card Holder State Wise List(राज्यवार सूची)
State Name(राज्य का नाम)
Andhra Pradesh
Assam
Arunachal Pradesh
Bihar
Chattisgarh
Delhi
Gujarat
Haryana
Himachal Pradesh
Jammu Kashmir
Jharkhand
Kerala
Karnataka
Maharashtra
Madhya Pradesh
Manipur
Meghalaya
Mizoram
Nagaland
Orissa
Punjab
Rajasthan
Sikkim
Tamil Nadu
Tripura
Uttar Pradesh
Uttarakhand
West Bengal
Andaman Nicobar
Dadar Nagar Haveli
Daman and Diu
Goa
Lakshadweep
Puducherry
Telangana
Ladakh
जॉब कार्ड धारकों की सूची 2023 से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
नरेगा योजना के अंतर्गत न्यूनतम मजदूरी कितनी है?

Nrega Yojana की न्यूनतम मजदूरी 220 रुपए निर्धारित की गई है।

नरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कितने दिनों का कार्य श्रमिको को प्रदान किया जाता है?

न्यूनतम 100 दिनों का कार्य वार्षिक

Nrega का वार्षिक बजट कौन पास करता है?

नरेगा का 2022-23 का वार्षिक बजट देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी के द्वारा पास किया गया।

मनरेगा योजना के अंतर्गत एक दिन ने कितने घंटे का कार्य कराया जाता है?

मनरेगा योजना के अंतर्गत लगभग 8 घंटे का कार्य कराया जाता है।

Leave a Comment