नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 | NREGA Job Card List UP ऐसे देखे

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक | नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | NREGA Job Card List UP Name Search

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA) के तहत देश के जितने भी मजदूर एवं श्रमिक परिवार के कामगार हैं उन्हें अपनी ग्राम पंचायतों के माध्यम से न्यूनतम 100 दिनों का कार्य प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें रोजगार व्यवस्थित रूप से प्राप्त हो सके और उनकी जीविका भी अच्छे से चल सके और खासतौर से उनके पलायन को रोका जा सके वहीं इसके साथ ही साथ यदि आप अपने ग्राम पंचायत में कितने लोगों को जॉब कार्ड प्राप्त हो चुका है उसकी लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप आसानी से देख भी सकते हैं तो आज हम NREGA Job Card List UP 2023 से संबंधित आपको जानकारी प्रदान करें जिससे आप भी घर बैठे उत्तर प्रदेश राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को आसानी से देख सके।

UP Job Card List
UP Job Card List

NREGA Job Card List UP 2024

अपने उत्तर प्रदेश राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने District ब्लॉक और ग्राम पंचायत को Select करके आप आसानी से अपनी NREGA Job Card List UP को देख सकते हैं इन सारी प्रक्रिया के बारे में हम आपको निम्नलिखित इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

यह भी खोजे: ग्राम पंचायत जॉब कार्ड उत्तर प्रदेश देखे

प्रमुख विशेषताऐं नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

लेख नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024
योजनामहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (NREGA)
संचालनउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के सभी श्रमिक एवं कामगार लोग
उद्देश्यराज्य के सभी मजदूर वर्गीय लोगों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का कार्य प्रदान करना
ईमेल आईडी MIS ऑफिसर्सupregs[@]yahoo[dot]co[dot]in

NREGA Job Card List Uttar Pradesh 2024 ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं और आप अपने जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो उसके लिए हम निम्नलिखित चरणों में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं इसकी सहायता से आप आसानी से NREGA Job Card List UP को देख सकेंगे।

प्रथम चरण:आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना

सर्व प्रथम आप अपने Mobile Phone/Laptop/Computer में किसी भी Internet Browser/Chrome Browser को Open कर लीजिए जहा पर आपको नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को Search करना होगा जिसे आप आप उपरोक्त दी गई लिंक के माध्यम से भी Open कर सकते हैं।

nrega job card list
Nrega Job Card List

दूसरा चरण: ग्राम पंचायत जॉब कार्ड को चुनना

अब आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आपको Report Section में जाकर Gram Panchayat Job Card के विकल्प को Select कर देना होगा

Search Job Card
Search Job Card

तीसरा चरण:Uttar Pradesh राज्य का चयन

Next Page पर आपको अपने State Name की सूची में अपने राज्य उत्तर प्रदेश का चयन करना होगा।

Search Nrega Card list
nrega job card

चौथा चरण:Year,Block और ग्राम पंचायत का चयन

उसके बाद आपको अपने जॉब कार्ड का Financial Year का चयन कर लेना होगा। जैसे 2021-22 और उसके बाद आपको अपने जिले का और Block का चयन करने के बाद अपने ग्राम पंचायत के नाम को Select कर देना होगा।

Mnrega List
Mnrega List

पांचवा चरण :Nrega Job Card List UP को चुनना

अब आपके सामने Nrega Job Card List को चेक करने से संबंधित कई प्रकार के Option प्रदर्शित किए जाएंगे।जिसमें आपको UP Job Card List को चुनकर वहां पर Job Card/Employment Register के Option को चुन लेना होगा।

job employment register
employment Register

छठवां चरण:अपने नाम को Job Card List में ढूंढ लेना होगा

अब आपको Proceed के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद आपके अपने ग्राम पंचायत के Nrega Job Card List Open होकर आ जाएगी जिसमें आप आसानी से नाम Check कर सकते हैं और उसके साथ ही साथ और किन-किन लोगों को अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत Job Card मुहैया कराया जा चुका है वह भी इस List में प्रदर्शित हो जाएगा।

Nrega card list
Nrega card list

सातवा चरण: जॉब कार्ड की जानकारी प्राप्त करे

इसके बाद आपको अपने नाम के लिंक क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपने जॉब कार्ड की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Job Card Details
Job Card Details
संपर्क विवरण

The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 (Mgnrega)

  • Ministry of Rural Development – Govt. of India Krishi Bhavan,
  • Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001 INDIA

यह भी खोजे: जॉब कार्ड प्रिंट कैसे करे

उत्तर प्रदेश राज्य के जिलों का की सूची जिनका Job Card ऑनलाइन उपलब्ध है।
आगराबस्तीगोंडाकुशीनगरराय बरेली
अलीगढ़बिजनौरगोरखपुरललितपुररामपुर
अम्बेडकर नगरबदायूंहमीरपुरलखनऊसहारनपुर
अमेठीबुलंदशहरहरदोईमहोबासंभाल
अमरोहाचंदौलीहापुरमहाराजगंजसंत कबीर नगर
औरैयाचित्रकूटहाथरसमैनपुरीसंत रविदास नगर
अयोध्यादेवरियाजालौनमथुराशाहजहांपुर
आजमगढ़एटाजौनपुरमिर्जापुरशामली
बागपतइटावाझांसीमऊश्रावस्ती
बहराइचफर्रुखाबादकन्नौजमेरठसिद्धार्थ नगर
बलियाफतेहपुरकानपुर देहातमुरादाबादसीतापुर
बलरामपुरफिरोजाबादकानपुर नगरमुजफ्फरनगरसोनभद्र
बांदागौतम बुद्ध नगरकासगंजपीलीभीतसुल्तानपुर
बाराबंकीगाजियाबादकौशांबीप्रतापगढ़उन्नाव
बरेलीगाजीपुरखेरीप्रयागराजवाराणसी
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर- FAQs
UP Nrega की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य की नरेगा की Official Website https://nrega.nic.in/ है।

उत्तर प्रदेश राज्य में जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्रक्रिया क्या है?

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं और अपना Job Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क करके आवेदन पत्र को लेकर भरना होगा और उस आवेदन के साथ अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक आदि की छायाप्रति को भी संलग्न कर ले उसे जमा कर देना होगा।इस प्रकार से आपको इस योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश राज्य में Nrega जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या कहा दर्ज कराए?

यदि आपका जॉब कार्ड नहीं बना है या फिर आपका कार्य से संबंधित भुगतान पूर्ण रूप से नहीं हुआ है तो ऐसे में आप अपनी समस्या हेतु ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment