NREGA GP Login 2024 | नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन at nrega.nic.in

नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन at nrega.nic.in पोर्टल | NREGA GP Login Online | नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन करने की प्रक्रिया जाने

NREGA योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और प्रवासी मजदूर एवं कामगार हैं जिनके पास रोजगार नहीं है उन्हें सरकार के द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं जिसके माध्यम से उनका घर परिवार अच्छे से चल सके और उन सभी लोगों को रोजगार गारंटी भी प्रदान की जाती है जो कि विश्व की एकलौती ऐसी योजना जिसके माध्यम से नागरिकों को रोजगार गारंटी देने का कार्य किया जाता है और उसके साथ ही साथ नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Job Card से संबंधित भी बहुत सी सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से नागरिकों को देने का कार्य किया जाता है तो आज इस लेख में हम आपको NREGA GP Login से संबंधित जानकारी प्रदान करें और नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन कैसे करते हैं वह भी विस्तार से बताएंगे।

नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन
नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन

NREGA GP Login 2024

यदि नरेगा योजना से संबंधित किसी जानकारी को प्राप्त करना होता है तो श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार ने NREGA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है जिसके माध्यम से वह अपने सभी कार्य को आसानी से कर सकते हैं और वही सरकार ने नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन के माध्यम से Job Card से संबंधित सभी कार्य और उससे संबंधित जानकारियों को देने का कार्य किया है उसके लिए नागरिक को बस नरेगा ग्राम पंचायत के अंतर्गत लॉग इन करना होगा जिसके बाद उन्हें सारी सुविधाएं इस योजना से संबंधित प्रदान कर दी जाएगी और उनके भुगतान संबंधित शिकायत,FTO Status Report, जॉब कार्ड संबंधित जानकारी आदि को भी विस्तार से NREGA GP Login के बाद हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: MGNREGA की Full Form क्या है

मुख्य विशेषताएं नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन

ArticleNREGA GP Login 2024
SchemeThe Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act(MGNREGA)
संचालन वर्ष2006
संचालकCentral Government of India
MinistryThe Ministry of Rural Development of India
लाभार्थीदेश के सभी प्रवासी मजदूर और बेरोजगार कामगार
उद्देश्यसभी बेरोजगार श्रमिक और कामगारों कोनरोजगार प्रदान करना
योजना के पात्र देश के सभी ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर एवम कामगार

नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन at nrega.nic.in

यदि आप NREGA योजना के अंतर्गत NREGA GP Login करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in विजिट करके आसानी से Login करना होगा इसके बारे में निम्नलिखित हम विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

पहला चरण: Nrega की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना

यदि आप NREGA Gram Panchayat के अंतर्गत Login करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Nrega GP Login
Nrega Portal

दूसरा चरण: Data Entry के Option में Click करना

उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आजाएगा जहां पर आपको Data Entry के Option पर Click करना होगा।

Click Data Entry

तीसरा चरण: State का चयन करना

अब उसके बाद आपके सामने राज्य की सूची खुल कर आजाएगी जिसमे आपको अपने State Name का चयन करना होगा।जैसे मान लिया की अपने अपने राज्य में उत्तर प्रदेश का चुनाव किया हो।

Search GP Login
Search GP Login

चौथा चरण: Financial Year, District, Block,Panchayat का Selection

अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां पर अपनी Nrega Gram Panchayat Login हेतु अपने Financial Year, District, Block, Panchayat का चयन करना होगा।

Nrega Gram Panchayat Login
Nrega Gram Panchayat Login

पांचवा चरण: User ID, Password और Security Code को दर्ज करना

अब उसके बाद आपको अपनी NREGA User ID और Password को दर्ज करना होगा जिसके बाद Security Code जो दिया होगा उसे भी दर्ज कर देना होगा।

NREGA GP Login
NREGA GP Login Details

छठा चरण: Login पर क्लिक करना होगा

और सबसे अंत में आपको Login के Option पर Click कर के NREGA Gram Panchayat Login कर लेना होगा।इस प्रकार से आप आसानी से नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन कर सकेंगे।

नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Nrega GP Login करने के लिए Step क्या है?

उत्तर: यदि आप नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन करना चाहते है तो उसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Data Entry के ऑप्शन पर जाना होगा जिसके बाद राज्य का चयन करके आपको Financial Year>District>Block>Panchayat आदि का चुनाव करके अपनी User ID aur Password को दर्ज करके Login कर लेना होगा।

नरेगा ग्राम पंचायत लॉगिन करने की वेबसाइट क्या है?

उत्तर: आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आसानी से Login कर सकते है।

Nrega योजना हेतु कौन पात्र है?

उत्तर: देश के जितने भी प्रवासी मजदूर और बेरोजगार कामगार है वह सभी Nrega योजना के अंतर्गत पात्र माने जाते है।

NREGA का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

उत्तर: भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नरेगा का संचालन किया जाता है जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर ये ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा व्यवस्थित होता है।

Leave a Comment