MIS Report NREGA MP 2024 ऑनलाइन चेक करे

MIS Report NREGA MP 2024 ऑनलाइन कैसे देखे और मिस रिपोर्ट नरेगा चेक करने प्रक्रिया व ऑनलाइन चेक करने के लिए स्टेप देखे

केंद्र सरकार के द्वारा नरेगा योजना के माध्यम से देश के सभी मजदूरों को रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है ऐसे में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा इस NREGA योजना के अंतर्गत काम करने वालों मजदूरों से संबंधित जितना भी Data होता है वह व्यवस्थित रूप से दर्ज करके रखा जाता है जिसमें उन मजदूरों का निजी विवरण जैसे उनका नाम, पता,राज्य,जिला, ग्राम, पंचायत कार्य का प्रकार, कार्य दिवस आदि से संबंधित जानकारियों को पूर्ण रूप से दर्ज किया जाता है ऐसे में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा एक MIS Report NREGA व्यवस्थित तौर पर रखी जाती है अतः जो कि मजदूरों मध्य प्रदेश राज्य का निवासी है वह आसानी से घर बैठे के ही MIS Report NREGA MP को ऑनलाइन देख सकता हैं।

MIS Report NREGA MP
MIS Report NREGA MP

MIS Report NREGA MP 2024

केंद्र सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नरेगा योजना के अंतर्गत जितने भी मजदूर कार्य करते हैं उन सभी का विवरण मिस रिपोर्ट नरेगा के अंतर्गत दर्ज रहता है ऐसे में मध्य प्रदेश राज्य के श्रमिकों का सारा ब्योरा इस मिस रिपोर्ट नरेगा के अंतर्गत दर्ज होता है जैसे उनका नाम, पता,राज्य,जिला,ग्राम कार्य आदि और ऐसे में सरकार को जब भी किसी भी मजदूर से संबंधित रिपोर्ट चाहिए होती है तो वह नरेगा मिस रिपोर्ट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर लेती है तो आज हम MIS Report NREGA MP से संबंधित जानकारी को कैसे ऑनलाइन चेक करते हैं उसका तरीका बताएंगे।

यह भी पढ़े: NREGA MIS Report

Key Highlights of MIS Report NREGA MP

लेख MIS Report NREGA MP 2024
योजनानरेगा योजना
संचालककेंद्र सरकार
विभागग्रामीण विकास विभाग,भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी मजदूर और कामगार
उद्देश्यसभी श्रमिकों और मजदूरों का निजी विवरण एक जगह पर प्रबंधन करना

यह भी पढ़े: 7.43 Lakh Mgnrega Farji Card Hataye Gaye

MIS Report NREGA MP को ऑनलाइन माध्यम से देखने की प्रक्रिया

यदि आप नरेगा योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के किसी भी श्रमिक एवं मजदूर से संबंधित मिस रिपोर्ट नरेगादेखना चाहते है तो आपको इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से प्रदान कर दी जाएगी निम्नलिखित हम आपको Step by Step मिस रिपोर्ट नरेगा के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

First Step:Nrega की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

MIS Report NREGA MP को देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप उपयोग बताई गई Link पर भी Direct Click करके Visit कर सकते हैं।

Nrega Portal
Nrega Portal

Second Step:Code Verify करें

अब आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आपको Report आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा Captcha Code को Verify करने के लिए Box और Number दिया होगा इस Captcha Code को दर्ज करके Verify Code के Button पर Click कर ले।

Verify Code
Verify Code

Third Step:Financial Year और State का चयन करना

इसके बाद आपके सामने फिर से एक New Page ओपन होकर आ जाएगा जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year का Selection करना होगा और उसके बाद अपने राज्य का चयन State Name में आपको Madhya Pradesh का चयन कर लेना होगा।

Select State
Select State
Fourth Step:जिले,ब्लॉक और पंचायत का चयन करना

अब आपके सामने राज्य के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आपको अपना District चुनना होगा उसके बाद बारी-बारी से Block और Panchayat का भी चयन कर देना होगा।

Fifth Step:NREGA MIS Report खुल कर आजाएगी।

उसके बाद आपके सामने जितने भी Register Applicants हैं जिन्हें Job Card Issue नहीं हुआ है उनकी लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसे आप आसानी से Open करके देख सकेंगे इस प्रकार से NREGA MIS Report को व्यवस्थित तौर पर देखा जा सकेगा।

मिस रिपोर्ट नरेगा मध्य प्रदेश 2024 देखने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
मिस रिपोर्ट नरेगा के अंतर्गत क्या जानकारी होती है?

MIS Report NREGA के अंतर्गत मजदूरों का निजी विवरण जैसे उनका नाम, पता,राज्य,जिला, ग्राम, पंचायत कार्य का प्रकार, कार्य दिवस आदि से संबंधित जानकारियों को पूर्ण रूप से दर्ज किया जाता है।

MIS Report किसके द्वारा दी जाती है?

केंद्र सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा Nrega MIS Report देने का कार्य किया जाता है।

Leave a Comment