मनरेगा NMMS App कैसे Download करें- जाने विशेषता व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

मनरेगा NMMS App कैसे Download करें | मनरेगा NMMS App पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | मनरेगा NMMS ऐप की विशेषता क्या है

भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नरेगा योजना को पारदर्शी तरीके से चलाने के लिए एवं श्रमिकों और मजदूर वर्ग के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए MGNREGA NMMS App की शुरुआत की है जिसके माध्यम से MGNREGA की सभी जानकारियां उन्हें उनके Mobile Phone पर Application के द्वारा प्राप्त हो जाएंगे ये Application मनरेगा योजना को और भी ज्यादा पारदर्शी बनाने का कार्य करता है तो आज इस लेख में हम आपको मनरेगा एनएमएमएस ऍप कैसे Download करते हैं उससे संबंधित जानकारी बताएंगे और साथ ही साथ उसकी विशेषता के बारे में भी आपको ज्ञान प्रदान करेंगे।

Procedure to Download MGNREGA NMMS App In Hindi

MGNREGA NMMS App Kya Hai?

नरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों की Masteroll संबंधित जानकारी और उनकी हाजरी से संबंधित जानकारियों को व्यवस्थित रूप से रखने के लिए MGNREGA NMMS App को Launch किया गया है जो कि Block स्तर पर उस जानकारियों को अपने पास रखें रहता है इस एप्लीकेशन के माध्यम से मजदूरों की हाजिरी को मेंटेन किया जाएगा और फिर उसे NREGA के Portal पर Upload कर दिया जाएगा जिससे कोई भी श्रमिक एवं मजदूर ऑनलाइन रूप से Application के माध्यम से अपनी हाजिरी और कार संबंधित रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त कर सकेगा।

यह भी पढ़े: मनरेगा डिजिटल अटेंडेंस ऑनलाइन दर्ज कैसे करे

मुख्य विशेषताएं मनरेगा एनएमएमएस ऍप

लेखमनरेगा NMMS App कैसे Download करें
योजनानरेगा योजना
App NameMGNREGA NMMS App
संचालनभारत सरकार द्वारा
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी श्रमिक और मजदूर वर्ग के लोग
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन App के माध्यम से जानकारी प्रदान कर और योजना को पारदर्शी तरीके से संचालित करना
App Size16.4 MB

मनरेगा NMMS ऐप की विशेषता क्या है?

  • ई-मस्टरोल को लाने ले जाने के समय की बचत MGNREGA NMMS App के माध्यम से मास्टर रोल को लाने और ले जाने में समय की बचत देखने को मिलेगी
  • NREGA Portal पर कार्य निष्पादन के दोरान उपस्थिति रिकॉर्ड की उपलब्धता नरेगा के सभी कार्य निष्पादन के दौरान तभी रिकार्डो की उपलब्धता देखने को मिलेगी
  • अब नरेगा पोर्टल पर Data Entry में समय कम लगेगा
  • कागजी रिकार्डो को कम किया जाएगा और कागज के पेपर का कम उपयोग होगा ऐसे में डिजिटलकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस Application के माध्यम से खाता सत्यापन के लिए पासबुक दस्तावेजों की Upload का प्रावधान देखने को मिलेगा
  • मनरेगा एनएमएमएस ऍप ग्रीन डिजिटल सेवा का ही एक उदाहरण है
  • नरेगा के माध्यम से श्रमिकों को एकल या फिर कई श्रमिकों के लिए Demand की मांग की जा सकती है
  • MGNREGA के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का Work Allocation किया जा सकता है।
  • मनरेगा के अंतर्गत जितने भी श्रमिक कार्य कर रहे हैं उनकी हाजिरी का विवरण भी इस एप्लीकेशन के अंतर्गत दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: मनरेगा मजदूरी रेट

मनरेगा NMMS ऐप डाउनलोड कैसे करें

यदि आप MGNREGA NMMS App को Download करना चाहते हैं तो उसके लिए हम निम्नलिखित प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से मोबाइल फोन में इस महत्वपूर्ण App को डाउनलोड कर सकते हैं तो आइए निम्नलिखित हम उन जानकारियों को साझा करते हैं।

MGNREGA NMMS App को Download करने की प्रक्रिया

पहला चरण: Official Website पर जाये

MGNREGA NMMS App को Download करने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा की अधिकारिक वेबसाइटर जाना होगा।इसके बाद आपके सामने Website के Homepage खुल कर आ जाएगा।

MGNREGA NMMS App
MGNREGA NMMS App
दूसरा चरण: Download Mobile App पर क्लिक करे

जहां पर उपर की तरफ आपको Menu Bar में Download Mobile App का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Download Mobile App
Download Mobile App
तीसरा चरण: NMMS App पर क्लिक करे

जिसके बाद आपके सामने 3 ऐप का नाम सामने प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको NMMS App के Option पर Click कर देना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल पर Application को Download करने का Notification आएगा जिसमें आपको OK के विकल्प पर Click कर देना होगा।

चौथा चरण: MGNREGA NMMS App Download

अब आपके फोन MGNREGA NMMS App Download होने लगेगा।जिससे आप Install आसानी से कर सकेंगे।

MGNREGA NMMS App पर Registration करने की प्रक्रिया

  • अपने Mobile Phone में MGNREGA NMMS App पर पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले Application को ओपन करना होगा।
  • जहां पर आपको APP के होमपेज पर Interface खुल कर आजाएगा।
  • जहां पर आपको D.20 Device Management का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Devices Registration का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना होगा।
  • अब उसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना Mobile Number दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको कुछ Basic Details की जानकारी को दर्ज करना होगा।जैसे:
    • SIM
    • IMEI No.
    • Operating System
    • Ram
    • Internal Storage
    • Supported Network
    • Wifi
    • USB Supported
    • Bluetooth
    • GPS
    • Map Supported
  • सभी जानकारियों को विस्तार से दर्ज कर के Save के Option पर Click कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आपके Mobile Phone में MGNREGA NMMS App पर Registration प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Leave a Comment