Telangana Nrega Job Card List 2024 | जॉब कार्ड लिस्ट तेलंगाना ऑनलाइन डाउनलोड

Telangana Nrega Job Card List Online Check | जॉब कार्ड लिस्ट तेलंगाना में अपना नाम देखे | जॉब कार्ड लिस्ट तेलंगाना ऑनलाइन डाउनलोड

भारत सरकार ने वर्ष 2006 में मनरेगा योजना की शुरुआत की थी जिसका संचालन का जिम्मा The Ministry Of Rural Development of India को सौप। ऐसे में आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बेहतर तरीके से करने के लिए नरेगा योजना के माध्यम से राज्य के सभी श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों को Job Card प्रदान किया गया जिससे उन लोगों को भी योजना के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा सके। ऐसे में जितने श्रमिक होते है उनको रोजगार प्रदान करने के लिए Job Card List बनाई जाती है। यदि कोई मजदूर  Telangana Job Card List 2024 को ऑनलाइन माध्यम से देखना या Download करना चाहता है तो आज इस लेख में हम आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट तेलंगाना से संबंधित जानकारी आपको विस्तार से बताएंगे।

About Telangana Nrega Job Card List

Telangana Nrega Job Card List 2024

राज्य के सभी श्रमिक और मजदूर वर्गीय परिवार के लोगों को केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA) के माध्यम से उन लोगो को अपने ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाता है। ऐसे में सभी श्रमिको को Job Card प्रदान किया जाता है और उन सभी का नाम Nrega Job Card List में जोड़ा जाता है जिसके बाद ही सबको रोजगार मुहैया कराया जाता है। यदि आप NREGA Job Card List Telangana को ऑनलाइन माध्यम से देखना या Download करना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम आपको विस्तार से उससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े: नरेगा लिस्ट में ऑनलाइन नाम चेक करे

तेलंगाना नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 ऑनलाइन  

यदि आप तेलंगाना राज्य के निवासी है और NREGA Job Card List को Online माध्यम से देखना चाहते हैं तो उसके बाबत आपको विस्तार से जानकारी निम्नलिखित प्रदान की जाएगी।जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना और अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी वयस्क सदस्यों का नाम भी इस जॉब कार्ड लिस्ट तेलंगाना में देख सकेंगे।

First Step: Official Website पर Visit

यदि आप NREGA Job Card List को Online माध्यम से देखना चाहते है तो सबसे पहले NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Telangana Nrega Job Card List
Telangana Nrega Job Card List

Second Step: Generate Reports-Job Card के Option पर Click  

अब आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको कई प्रकार के Option दिखाई देंगे जिसमें आपको दूसरे नंबर पर Generate Reports-Job Card का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा

Job Card Search
Job card Search

Third Step: State Selection

अब आपके सामने भारत के सभी State Name की सूची को दिखाया जायेगा।जिसमें से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।जैसे आपको Telangana की Job Card List देखनी है तो तेलंगाना को Select कर लेना होगा।

Select State
Select State

Fourth Step: Financial Year,District,Block,Panchayat Selection

अब आपके सामने अपने राज्य की नरेगा लिस्ट देखने हेतु Login Form खुल कर आएगा जिसमे आपको बारी बारी से Financial Year,District,Block और Gram Panchayat को चुनाव कर लेना होगा और अंत में आपको Proceed के Option पर Click कर देना होगा।

Check List
Check List

Fifth Step: Job Card/Employment Register पर Click 

अब उसके बाद आपके सामने Job Card Register के लिस्ट मे चौथे नंबर पर Job Card/Employment Register का Option प्रदर्शित होगा।जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Job Card/Employment Register
Job Card/Employment Register

Sixth Step: Telangana State NREGA Job Card List Show

अब आपके सामने तेलंगाना राज्य के अंतर्गत आपके ग्राम पंचायत क्षेत्र की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओपन होकर आजाएगी जिसे आप आसानी से देख सकेंगे और सभी लोगों का नाम भी जन सकेंगे।

Nrega Job Card List
Nrega Job Card List
Telangana Job Card List के अंतर्गत आने वाले सभी जिले की सूची
  • आदिलाबाद
  • भद्राद्री कोठागुडम
  • हनमकोंडा
  • हैदराबाद
  • जगित्याल
  • जनगांव
  • जयशंकर भूपालपल्ली
  • जोगुलम्बा गडवाल
  • कामारेड्डी
  • करीमनगर
  • खम्मम
  • कोमाराम भीम
  • महबूबाबाद
  • महबूबनगर
  • मंचेरियल
  • मेदक
  • मेडचल-मलकजगिरी
  • मुलुगु
  • नागरकुरनूल
  • नारायणपेट
  • नलगोंडा
  • निर्मल
  • निजामाबाद
  • पेद्दापल्ली
  • राजन्ना सिर्सिल्ला
  • रंगारेड्डी
  • संगारेड्डी
  • सिद्दीपेट
  • सूर्यापेट
  • विकाराबाद
  • वानापर्थी
  • वारंगल
  • यदाद्री भुवनगरी
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कर्नाटक 2023 से संबंधित प्रश्नोत्तर(FAQs)
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट तेलंगाना राज्य के कितने जिलों में संचालित की जाती है।

उत्तर: Telangana के 10 जिलों में NREGA Job Card List की सूची जारी की गई है।

मनरेगा योजना के अंतर्गत कितने दिनों का कार्य होता है?

उत्तर: वैसे तो नरेगा योजना के द्वारा श्रमिको को 100 दिन को रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है परंतु जितने भी दिन दिन नरेगा का कार्य ग्राम पंचायत क्षेत्र में चलता है उतने दिनों तक कार्य कराया जाता है।

NREGA योजना का वर्ष 2022-23 का बजट कितना है?

उत्तर: भारत सरकार द्वारा इस वर्ष मनरेगा के लिए 73,000 करोड़ रुपए का बजट रखा है।

मनरेगा का सरकारी मजदूरी रेट कितना है?

उत्तर: 210 रुपए अकुशल मजदूर के लिए सरकार की तरफ से मनरेगा हेतु तय किए गए है।

Leave a Comment