नरेगा जॉब कार्ड सूची तमिलनाडु ऑनलाइन चेक करे | Nrega Job Card List Tamil Nadu District Wise | नरेगा जॉब कार्ड सूची डाउनलोड करे
देश में बढ़ती गरीबी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य को व्यवस्थित रूप से कराने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा फरवरी 2006 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की शुरुवात की गई जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के जितने भी श्रमिक एवं कामगार है उन्हे वर्ष में 100 दिन कार्य की रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है।जिससे उन सभी लोगों को उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराया जा सके।ऐसे जितने भी मजदूर लोग होते है उन्हें मनरेगा योजना से जोड़ने के लिए Job Card प्रदान किया जाता है और ऐसे में यदि कोई मजदूर तमिलनाडु राज्य का है और अपना नाम Nrega Job Card List Tamil Nadu में Online माध्यम से देखना चाहता है तो उसे आज इस लेख के द्वारा सभी जानकारी प्रदान की जाएगी।
Nrega Job Card List Tamil Nadu 2024
जैसा की हम सब जानते है की NREGA योजना जो है वह देश के सभी राज्यों में संचालित की जाती है जो की ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन इस योजना को व्यवस्थित तौर पर चलाया जाता है ऐसे में तमिलनाडु के जितने भी श्रमिक और मजदूर है उन लोगो को नरेगा योजना के तहत रोजगार गारंटी प्रदान किया जाता है जिससे उन सभी लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके और जितने भी ग्रामीण क्षेत्र है वहां पर विकास कार्य भी तेजी से हो सकेगा और इस योजना के द्वारा सभी पात्र लोगों को ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा कार्य भी मुहैया कराया जा सकेगा।
Key Highlights of Nrega Job Card List Tamil Nadu
लेख | Nrega Job Card List Tamil Nadu 2024, ऑनलाइन चेक करे |
योजना | MGNREGA योजना |
शुरुवात | फरवरी 2006 |
संचालन | भारत सरकार द्वारा |
मंत्रालय | The Ministry of Rural Development of India |
लाभार्थी | देश के सभी श्रमिक एवं कामगार |
उद्देश्य | ऑनलाइन माध्यम से तमिलनाडु राज्य के सभी श्रमिको को Job Card List प्रदान करना |
नरेगा जॉब कार्ड सूची तमिलनाडु ऑनलाइन चेक
यदि आप तमिलनाडु राज्य के श्रमिक और मजदूर है और अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र की Job Card List देखना चाहते है या फिर अपने परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का नाम Job Card सूची में देखना चाहते है तो निम्नलिखित हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
पहला चरण: मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट
यदि आप NREGA योजना के अंतर्गत लाभार्थी है और तमिलनाडु राज्य के श्रमिक है तो आपको सबसे पहले Nrega Job Card List देखने के लिए नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
दूसरा चरण: Generate Reports-Job Card
अब आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आपको Generate Report–Job Card का Option दिखाई देगा उस पर आपको Click करना होगा।
तीसरा चरण: State Selection
अब आपके सामने अगला पेज खुल कर आएगा।जहा पर आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची को प्रदर्शित किया जाएगा।जिसमें से आपको अपने राज्य Tamil Nadu का चयन कर देना होगा।
चौथा चरण: District,Block,Panchayat Selection
अगले Page पर आपको सबसे पहले Financial Year को Select करना होगा उसके बाद बारी-बारी से अपने District,Block & Panchayat का चयन करके Proceed के Button पर Click करना देना होगा।
पांचवा चरण: Job Card/Employment Register पर Click करना
अब आपके सामने Job Card Register की सूची प्रदर्शित होगी।जिसमे आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको चौथे नंबर पर Job Card/Employment Register के Option पर Click कर देना ।
छठवां चरण: Tamil Nadu State Job Card List Show
अब आपके सामने सभी नरेगा मजदूरों के नाम की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें से आप आसानी से अपने नाम को ढूंढ सकेंगे इस प्रकार से आप तमिलनाडु नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकेंगे।
Nrega Job Card List Tamil Nadu से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर(FAQs)
उत्तर: नरेगा योजना को फरवरी 2006 में देश के 200 जिलों में लॉन्च किया गया था।
उत्तर: भारत सरकार के द्वारा नरेगा अधिनियम को संसद में सितंबर 2005 को पारित किया गया और इस की शुरुआत फरवरी 2006 में की गई थी।परंतु संपूर्ण भारत में वर्ष 2009 में इसे लागू किया गया।
उत्तर: केंद्र सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के बाद राज्य सरकार और उसके बाद जिलों स्तर,ब्लॉक स्तर,पंचायत स्तर पर इसको संचालित किया जाता है।
उत्तर: भारत के सभी राज्यों की अलग अलग मजदूरी तय की गई जो की ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा तय की जाती है।