नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब 2024 | NREGA Job Card List Punjab ऑनलाइन देखे

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब ऑनलाइन चेक करे | Download NREGA Job Card List Punjab | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया जाने

नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा नरेगा जॉब कार्ड योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान किए जाते हैं। यह योजना देश के सभी राज्यों में संचालित की जाती हैं। आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़कर आप NREGA Job Card List Punjab 2024 को ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अलावा आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे देखें लाभार्थी सूची में अपना नाम।

NREGA Job Card List Punjab
Punjab NREGA Job Card List

NREGA Job Card List Punjab 2024

मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट द्वारा नरेगा जॉब कार्ड योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत में बेरोजगार नागरिकों को गारंटी कृत 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। पंजाब सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NREGA Job Card List Punjab ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाती है। अब नागरिकों को इस लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब मैं अपना नाम देख सकेंगे। इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें

मुख्य विशेषताएं नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब
सम्बंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
योजना का प्रकारमहात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
उद्देश्यजॉब कार्ड लिस्ट देखना
राज्य का नामपंजाब
हेल्पलाइन नंबर MIS ऑफिसर्स 0172-5098161
ईमेल आईडी MIS ऑफिसर्सkattalvikas[@]gmail[dot]com

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

पहला चरण: आधिकारिक वेबसाइट को करें ओपन

सर्वप्रथम नागरिकों को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र खोलना होगा। ब्राउज़र में नागरिकों को nrega.nic.in टाइप करके एंटर करना होगा। इसके पश्चात आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।

NREGA Job Card List Punjab
Nrega Job Card List Punjab

दूसरा चरण: जॉब कार्ड का ऑप्शन करें सिलेक्ट

आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद नागरिकों को रिपोर्ट के सेक्शन में जाना होगा। इसके पश्चात नागरिकों को जॉब कार्ड के विकल्प का चयन करना होगा।

Mnrega Card
Generate Reports

तीसरा चरण: राज्य में करें पंजाब का चयन

अब नागरिकों को अपने राज्य का चयन करने के लिए बोला जाएगा। राज्य में नागरिकों को राज्यों की सूची में में से पंजाब का चयन करना होगा।

NREGA Job Card List Punjab
Search Job Card

चौथा चरण: वर्ष, जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत को करें सिलेक्ट

अब नागरिकों को वर्ष का चयन करना होगा। वर्ष का चयन करने के पश्चात नागरिकों को अपने जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करना होगा। यह चयन करने के पश्चात प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Job List
Check Nrega List

पांचवा चरण: चयन करें जॉब कार्ड रजिस्टर का

अब नागरिकों को जॉब कार्ड/एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद नागरिकों की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।

Check List
Job Card Register

छठा चरण: जॉब कार्ड लिस्ट में चेक करें अपना नाम

जॉब कार्ड एवं एंप्लॉयमेंट रजिस्टर का चयन करने के पश्चात एक सूची खुलकर आएगी। इस सूची में नागरिक अपना नाम देख सकते हैं।

Job Card List Punjab
Beneficiary List

सातवा चरण: सभी जॉब कार्ड सम्बंधित जानकारी

अपने नाम का चयन करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा इस पेज पर आपको अपने नरेगा जॉब कार्ड की जानकारी प्राप्त हो जाएगी | इस प्रकार आप सभी जॉब कार्ड सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है

Nrega Job Card Details
Job Card Details
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के अंतर्गत पंजाब के जिलों का नाम
Amritsar (अमृतसर)Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला)Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा)Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर)Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का)Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला)Taran Taran (तरन तारन)
संपर्क विवरण

The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 (Mgnrega)

  • Ministry of Rural Development – Govt. of India Krishi Bhavan,
  • Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001 INDIA
पंजाब जॉब कार्ड से संबंधित प्रश्न तथा उत्तर
मनरेगा जॉब कार्ड धारक सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए nrega.nic.in पर आवेदन कर सकते है। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट के माध्यम से नागरिक अपना जॉब कार्ड नंबर भी ऑनलाइन देख सकते हैं।

जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे सर्च करें?

जॉब कार्ड नंबर देखने के लिए नागरिकों को नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात नागरिकों को जॉब कार्ड के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा। इसके पश्चात अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का चयन करना होगा। जॉब कार्ड लिस्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। इसमें आप जॉब कार्ड नंबर देख सकते हैं।

मनरेगा जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

मनरेगा जॉब कार्ड योजना के लिए आवेदन नागरिकों को नजदीकी ग्राम पंचायत में जाना होगा। ग्राम पंचायत में उनको अपनी पात्रता चेक करनी होगी। इसके पश्चात उनको आवेदन पत्र की प्राप्ति करके आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद नागरिकों को यह आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में ही जमा करना होगा।

Leave a Comment