nrega.nic.in Portal NREGA Job Card List Pratapgarh | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्रतापगढ़ ऑनलाइन चेक | Search Pratapgarh NREGA Job Card List Disrtict Wise
हमारे देश में गरीबी के स्तर को देखा जाए तो यह निरंतर बढ़ता ही जा रहा है जिसका मुख्य कारण बेरोजगारी को देखा जाता है ऐसे में यदि खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जाए तो वहां पर आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें रोजगार ना मिल पाने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी क्रम में भारत सरकार ने नरेगा योजना की शुरुआत की थी जिसके माध्यम से सभी श्रमिक एवं नागरिकों को Job Card मुहैया कराकर उन्हें इस योजना के अंतर्गत कार्य कराया जाता है उसके लिए सभी लोगों का नाम जॉब कार्ड लिस्ट की सूची में दर्ज किया जाता है ऐसे में यदि कोई राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का निवासी है और वह ऑनलाइन माध्यम से अपनी NREGA Job Card List Pratapgarh के अंतर्गत नाम देखना चाहता है तो आसानी से इस लेख के माध्यम से देख सकता है |
NREGA Job Card List Pratapgarh 2024
राजस्थान राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं कामगारों को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के द्वारा व्यवस्थित तौर पर लाभ प्रदान किया जाता है ऐसे में यदि कोई राजस्थान राज्य के प्रतापगढ़ जिले का श्रमिक NREGA Job Card List Pratapgarh को देखना चाहता है तो वह आसानी से इस लेख के माध्यम से प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है और इस योजना के द्वारा को आसानी से अपने ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर सकता है जो कि जिला स्तर के माध्यम से उसे व्यवस्थित रूप से वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है और ऐसे में वह आसानी से रोजगार पाने में भी सक्षम हो सकेगा।
यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान
Key Highlights of NREGA Job Card List Pratapgarh
लेख | NREGA Job Card List Pratapgarh 2024 |
योजना | महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA) |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार |
लाभार्थी | राज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगार और श्रमिक |
अधिनियम | महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्रतापगढ़ Online Check
यदि आप घर बैठे ही NREGA Job Card List Pratapgarh जिले की देखना चाहते हैं कि आपके और आपके परिवार का नाम उस सूची में दर्ज है या नहीं तो आसानी से नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप इसे देख सकते हैं।
First Step: NREGA की वेबसाइट पर विजिट करें
यदि राजस्थान राज्य के प्रतापगढ़ जिले का कोई भी श्रमिक एवं कामगार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत NREGA Job Card List देखना चाहता है तो उसके लिए उसे सबसे पहले नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Second Step: Generate Report -Job Card Option पर क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आप को Generate Report -Job Card का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
Third Step:State Name(Rajasthan) का चयन करें
अगले पेज पर आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको Rajasthan राज्य का चयन कर लेना होगा।
Fourth Step:District में Pratapgarh का चयन करें
जैसे ही आप राजस्थान राज्य का चयन करेंगे उसके बाद आपके सामने एक Login Page खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको Financial Year का चयन करना होगा और उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण चीज जो किस जिले में आपको Pratapgarh का चयन करना होगा ऐसे में उस जिले से संबंधित ब्लाक और ग्राम पंचायत को भी आपको बारी-बारी से Select कर लेना होगा और अंत में आपको Proceed के ऑप्शन पर Click कर देना होगा।
Fifth Step:Job Card/Employment Register के विकल्प पर Click करें
अब आपके सामने अपने Job Card से संबंधित जानकारी को प्राप्त करने लिए कुछ विकल्प प्रदर्शित किए जाएंगे जिसमें से आपको Job Card / Employment Register के Option पर Click कर देना होगा।
Sixth Step:Nrega Job Card List को देखें
अगले ही पेज पर आपके ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी लोगों की सूची खुल कर आजाएगी जिन लोगों को Job Card मुहैया कराया गया ऐसे में आप आसानी से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम अपने प्रतापगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकेंगे।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्रतापगढ़ से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
नरेगा योजना को संपूर्ण भारत में वर्ष 2009 से लागू किया गया है ऐसे में यदि राजस्थान राज्य के प्रतापगढ़ जिले की बात करें तो यहां पर कुल 235 ग्राम पंचायत क्षेत्र है जिन्हें व्यवस्थित रूप से नरेगा योजना से जोड़ कर लाभान्वित किया जा रहा है।
प्रतापगढ़ जिले में सात तहसील है जिन्हें नरेगा योजना से पूर्ण रूप से जोड़ दिया गया है जिनका नाम क्रमश अरनोद, दलोत,छोटीसादड़ी,धरियावद,पीपलखूंट,सुहागपुरा, प्रतापगढ़ है।
50476 ग्रामीण आबादी को प्रतापगढ़ जिले में नरेगा योजना के माध्यम से पूर्ण रूप से जोड़ा जा चुका है।