नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ 2024 | NREGA Job Card List CG

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सर्च करे | NREGA Job Card List CG चेक करने की प्रक्रिया | Name Search CG NREGA Job Card List

देश के जितने भी राज्य हैं वहां पर भारत सरकार की तरफ से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत गरीब, श्रमिक एवं कामगार परिवारों के सदस्यों को ग्राम पंचायत में रोजगार प्रदान किया जाता है जिससे उनकी जीविका चल सके और वहां पर पलायन जैसे मामलों को रोका जा सके किसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में NREGA Job Card List CG में अपना नाम भी आसानी से देखा जा सकता है जिसके द्वारा पंचायत में किन-किन लोगों के नाम जॉब कार्ड मुहैया हो चुका है उसकी सूची कैसे देखी जाती है उसका भी तरीका हम आपको इस लेख में बताएंगे।

Chhattisgarh Job Card List
Chhattisgarh Job Card List

NREGA Job Card List छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक

यदि आपको अपने CG NREGA Job Card List  की ऑनलाइन माध्यम से देखनी है तो उसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की Official Website पर जाकर आसानी से Job Card को Select करके और उसमें अपने राज्य का चयन करके देख सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको विस्तार से सभी जानकारियां भी प्रदान कर दी जाएंगी और आपके Job Card Registration Number भी आपको प्रदर्शित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड धारकों की सूची

प्रमुख विशेषताऐं नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

लेख नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ 2024
योजनामहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना
संचालनछत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी श्रमिक एवम कामगार वर्ग के लोग
उद्देश्यमजदूर वर्गीय लोगों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना

NREGA Job Card List Chhattisgarh 2024 ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं और आप अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो उसके लिए हम निम्नलिखित छह चरणों में प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से NREGA Job Card List सूची को देख सकेंगे।

प्रथम चरण

सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में किसी भी Internet Browser को Open कर लेना होगा जहा पर आपको नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा जो कि आप उपरोक्त दी गई लिंक के माध्यम से भी Direct Visit कर सकते हैं

nrega job card list
Nrega Job Card List

दूसरा चरण

जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आपको Report Section में जाकर Gram Panchayat Job Card के विकल्प को Select कर देना होगा |

Search Job Card
Search Job Card

तीसरा चरण

अब अगले Page में आपको भारत के State Name की सूची दिखाई जाएगी जिसमें आपको अपने राज्य छत्तीसगढ़ का चयन करना होगा

Search Nrega Card list haryana
nrega job card

चौथा चरण

उसके बाद आपको Financial Year का चयन करना होगा जैसे 2021-22 या फिर 2022-23 का और उसके बाद क्रमश जिले का नाम और Block का चयन करने के बाद आपको अपने ग्राम पंचायत के नाम को Select कर देना होगा।

Job Card List Check
Job Card List Check

पांचवा चरण

अब आपके सामने Nrega Job Card List को चेक करने से संबंधित कई प्रकार के विकल्प दर्शाए जाएंगे जिसमें आपको CG Job Card List को चुनकर वहां पर Job Card/Employment Register के Option को चुन लेना होगा

job employment register
Employment Register

छठवां चरण

अब आपको अंत में Proceed के विकल्प पर Click कर देना होगा जिसके बाद आपके अपने ग्राम पंचायत के Nrega Job Card List Open होकर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम आसानी से Check कर सकते हैं और उसके साथ ही साथ और किन-किन लोगों को Job Card मुहैया कराया जा चुका है वह भी इस List में प्रदर्शित हो जाएगा।

Job Card Beneficary List
Job Card Beneficary List

सातवा चरण:

इसके बाद आपको अपने नाम के लिंक क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपने जॉब कार्ड की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Job Card Details
Job Card Details
संपर्क विवरण

The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 (Mgnrega)

  • Ministry of Rural Development – Govt. of India Krishi Bhavan,
  • Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001 INDIA
छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों का की सूची जिनका Job Card ऑनलाइन उपलब्ध है।
  • बालोद
  • कांकेर
  • बलोदा बाजार
  • कोण्डागांव
  • बलरामपुर
  • कोरबा
  • बस्तर
  • कोरिया
  • बेमेतरा
  • महासमुन्द
  • बीजापुर
  • मुंगेली
  • Bilaspur
  • बिलासपुर        
  • नारायणपुर
  • दन्तेवाड़ा          
  • रायगढ़
  • धमतरी
  • रायपुर
  • दुर्ग
  • राजनांदगांव
  • गरियाबंद
  • सुकमा
  • जांजगीर-चाम्पा
  • सूरजपुर
  • जशपुर
  • सुरगुजा
  • कबीरधाम
CG Job Card List से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

निम्नलिखित हम आपको छत्तीसगढ़ NREGA Job Card List से संबंधित प्रश्नोत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Nrega की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर:भारत सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in है।

छत्तीसगढ़ में जॉब कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ?

उत्तर:यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं और अपना Job Card बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र को लेकर भरना होगा और उसके साथ ही साथ अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक आदि की छायाप्रति को भी संलग्न करना होगा जिसके बाद ही आपका आसानी से जॉब कार्ड हेतु आवेदन हो सकेगा।

जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या का निवारण कहा होता है?

उत्तर:यदि आपका जॉब कार्ड नहीं बना है या अपने कार्य से संबंधित भुगतान पूर्ण रूप से नहीं हुआ है तो ऐसे में आप अपनी समस्या हेतु ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं यदि वहां पर भी आपकी समस्या का निवारण नहीं होता है तो आप ब्लॉक या फिर जिला कार्यालय में जाकर भी अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।

Leave a Comment