NREGA Job Card List Bikaner 2024: बीकानेर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन

बीकानेर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक | NREGA Job Card List Bikaner डाउनलोड कैसे करे |नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपने नाम की जांच करे

जैसा कि हम जानते हैं कि राजस्थान में अधिकतर तौर पर ग्रामीण आबादी देखने को मिलती है ऐसे में यदि बीकानेर जिले को देखें तो यहां पर भी ज्यादातर संख्या ग्रामीण परिवारों की है जिसमें अधिकतर श्रमिक एवं कामगार वर्ग के लोग हैं जो बेरोजगारी के कारण शहरों की तरफ पलायन करने के लिए मजबूर होते हैं परंतु इन्हीं लोगों को एक बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने नरेगा योजना की शुरुआत की थी जिसके माध्यम से न्यूनतम 100 दिन का रोजगार इन लोगों को प्रदान किया जा सके जिसे इनका वेतन भी बन सके और उन्हें रोजगार के लिए काम प्राप्त हो सके ऐसे में जिन लोगों को NREGA के अंतर्गत जोड़ा गया है उन्हें जॉब कार्ड लिस्ट जारी की गई है जिसे आसानी से देखा जा सकता है ऐसे में हम आपको Job Card List Bikaner की देखने की प्रक्रिया बताएंगे।

NREGA Job Card List Bikaner 2024

वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो देश के अधिकतर राज्यों में बेरोजगारी की समस्या देखने को मिलती हैं ऐसा इसलिए भी है क्योंकि महंगाई ज्यादा होना और ग्रामीण परिवारों को सही समय पर रोजगार ना प्राप्त होने के कारण उन्हें इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है परंतु केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर राज्य सरकार के द्वारा उन सभी लोगों को नरेगा योजना के माध्यम से कार मुहैया कराया जाता है जिसके द्वारा उन्हें जाकर प्रदान करके बीकानेर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के अंतर्गत नाम दर्ज किया जाता है जिसे ऑनलाइन आसानी से देखा भी जा सकता है।

NREGA Job Card List Bikaner
NREGA Job Card List Bikaner

यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

Key Highlights of NREGA Job Card List Bikaner

लेखNREGA Job Card List Bikaner 2024
योजना का नामNREGA Yojana
राज्यराजस्थान राज्य
जिलाबीकानेर जिला
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर एवं कामगार
एक्ट (अधिनियम)MGNREGA Act 2005

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बीकानेर जिले की ऑनलाइन चेक

बीकानेर जिले का यदि कोई श्रमिक या मजदूर नरेगा योजना के माध्यम से Job Card प्राप्त कर चुका है और NREGA Job Card List Bikaner जिले की सूची ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहता है तो वह आसानी से इस लेख के द्वारा बताए गए तरीके को Follow करके आसानी से देख सकता है।जिसके बारे में निम्नलिखित विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।

First Step: Nrega Scheme की Official Website पर जाना

राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले के जितने भी श्रमिक एवं मजदूर वर्गीय परिवार के लोगों को नरेगा योजना के तहत Job Card प्रदान किया गया है और वह ऑनलाइन माध्यम से Bikaner NREGA Job Card List को देखना चाहता है तो उसके लिए उसे सबसे पहले NREGA योजना की Official Website  पर जाना होगा।

Second Step: Generate Report-Job Card के Button पर Click

जिसके बाद उनके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर उन्हें Generate Report -Job Card के Option पर Click कर देना होगा।

Job Card Search
Job card Search

Third Step: State Name में Rajasthan का Selection 

अब उसके बाद उनके सामने New Page पर भारत के सभी राज्यों के नाम की सूची दर्शाई जाएगी जिसमें उन्हें Rajasthan  राज्य का Selection कर लेना होगा।

Select State
Select State

Fourth Step: Bikaner District का Selection 

अगले ही Page पर एक Login Page खुल कर आएगा जिसमे सबसे महत्वपूर्ण District List में Bikaner  का चयन कर लेना होगा और अंत में उन्हें Proceed के Option पर Click कर देना होगा।

Mnrega List
Mnrega List

Fifth Step: Job Card/Employment Register के Option पर Click

अब उसके बाद Nrega की जानकारी से संबंधित कई प्रकार के विकल्प प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें से उनको Job Card / Employment Register के Option पर Click कर देना होगा।

Job Card/Employment Register
Job Card/Employment Register

Sixth Step: Bikaner Nrega Job Card List देखना 

अब अगले ही पेज पर उनके sne ग्रामीण क्षेत्र के सभी श्रमिक और मजदूर वर्ग के लोगों की Job Card List खुल कर आजाएगी जिसमे वह अपना और अपने परिवार के सदस्यों के अलावा ग्राम पंचायत के अंतर्गत दर्ज सभी के नाम अपने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बीकानेर में देख सकेंगे।

Job Card Beneficary List
Job Card Beneficary List
Bikaner नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
बीकानेर जिले के अंतर्गत कितने ब्लॉक को नरेगा योजना से जोड़ा गया है?

बीकानेर जिले को नरेगा योजना के माध्यम से लाभान्वित सूची में गिना जाता है ऐसे में वहां पर सभी ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है जिससे जिले के सभी 9 ब्लॉक के अंतर्गत इस योजना को बेहतर तरीके से संचालित किया जाता है।

राजस्थान के बीकानेर जिले की ग्रामीण आबादी वर्तमान समय में कितनी है?

राजस्थान के बीकानेर जिले की कुल आबादी 2836712 है जिसमे ग्रामीण आबादी कुल जनसंख्या का 66.14 है जोकि मुख्य तौर पर 1,563,553 ग्रामीण आबादी चिन्हित की गई है।

बीकानेर जिले में नरेगा के तहत कितने ग्राम पंचायत को लाभान्वित किया जाता है?

बीकानेर जिले के अंतर्गत 1498 गांव और 290 ग्राम पंचायतें हैं।वही एक नगर निगम (बीकानेर) और छह नगरपालिका परिषद है।जिसके द्वारा जिले की व्यवस्था की रूप रेखा तैयार की जाती है।

Leave a Comment