NREGA Block Login 2024 Online for District Block Admin

NREGA Block Login 2024 ऑनलाइन कैसे करे और नरेगा ब्लॉक लॉगिन करने प्रक्रिया व लॉगिन करने के स्टेप व स्टेट चयन करने की प्रक्रिया एवं अन्य सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे

देश के उन नागरिकों को जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और प्रवासी मजदूर एवं कामगार हैं जिनके पास रोजगार उपलब्ध नहीं है उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं जिसके माध्यम से उनका घर परिवार अच्छे से चल सके और उन सभी लोगों को रोजगार गारंटी भी प्रदान की जाती है और जैसा की आप जानते है कि NREGA Yojana विश्व की एकलौती ऐसी योजना जिसके माध्यम से नागरिकों को रोजगार गारंटी देने का कार्य किया जाता है और उसके साथ ही साथ नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बहुत सी सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से नागरिकों को देने का कार्य किया जाता है तो आज इस लेख में हम आपको NREGA Block Login से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

NREGA Block Login
नरेगा ब्लॉक लॉगिन

NREGA Block Login 2024

यदि आप नरेगा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना होता है तो श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार ने NREGA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है जिसके माध्यम से वह अपने सभी कार्य को आसानी से कर सकते हैं और वही सरकार ने सभी क्षेत्रों में नरेगा के बेहतर संचालन के लिए District Admin को भी नियुक्त किया हुआ है जो ऑनलाइन माध्यम से नरेगा ब्लॉक लॉगिन कर सकते है और योजना के कार्यान्वयन पर भी नजर रख सकेंगे।

यह भी पढ़े: Nrega Login

 

Key Highlights of NREGA Block Login

लेखNREGA GP Login 2024
योजना The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act(MGNREGA)
शुरुआत 2006
संचालकCentral Government of India
मंत्रालय The Ministry of Rural Development of India
लाभार्थीदेश के सभी प्रवासी मजदूर और बेरोजगार कामगार
उद्देश्यसभी बेरोजगार श्रमिक और कामगारों को नरेगा ब्लॉक लॉगिन की जानकारी देना

नरेगा ब्लॉक लॉगिन कैसे किया जाता है

यदि आप NREGA योजना के अंतर्गत NREGA Block Login से संबंधित जानकारी चाहते है तो उसके लिए आपको नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in Visit करना होगा उसके बाद आसानी से आप Nrega Block Login कर सकेंगे।

NREGA Block Login
NREGA Block Login

यह भी पढ़े: Nrega App

NREGA Block Login करने की प्रक्रिया

अब हम आपको विस्तार से नरेगा ब्लॉक लॉगिन से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है जिससे आप आसानी से Login कर सकते है।

पहला स्टेप: Nrega की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

यदि आप NREGA के अंतर्गत Block Login करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

NREGA Block Login
नरेगा ब्लॉक लॉगिन

दूसरा स्टेप: Data Entry के Option में Click करना

उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आजाएगा जहां पर आपको Data Entry के Option पर Click कर देना होगा।

तीसरा स्टेप:State का चयन करना

अब उसके बाद आपके सामने राज्य की सूची खुल कर आजाएगी जिसमे आपको अपने State Name का चयन कर लेना होगा।यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है तो अपने राज्य में उत्तर प्रदेश का चयन कर लेना होगा।

State Name
State Name

चौथा स्टेप: Financial Year, District, Block,Panchayat का Selection

अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां पर अपनी Nrega Block Login हेतु अपने Financial Year, District, Block, Panchayat का चयन करना होगा।

Data Entry Login
Data Entry Login
पांचवा स्टेप: User ID, Password और Security Code को दर्ज करना

अब उसके बाद आपको अपनी District Admin की NREGA User ID और Password को दर्ज करना होगा जिसके बाद Security Code जो दिया होगा उसे भी दर्ज कर देना होगा।

छठवां स्टेप: Login पर क्लिक करना होगा

अंत में आपको Login के Option पर Click कर के NREGA Block Login कर लेना होगा।इस प्रकार से आप आसानी से नरेगा ब्लॉक लॉगिन कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: nrega.nic.in

नरेगा ब्लॉक लॉगिन से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Nrega Block Login करने के लिए क्या करना होगा?

यदि आप नरेगा ब्लॉक लॉगिन करना चाहते है तो उसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Data Entry के ऑप्शन पर जाना होगा जिसके बाद राज्य का चयन करके आपको Financial Year>District>Block>Panchayat आदि का चुनाव करके अपनी User ID aur Password को दर्ज करके Login कर लेना होगा।

नरेगा ब्लॉक लॉगिन करने की वेबसाइट क्या है?

आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ के द्वारा आसानी से Login कर सकते है।

Leave a Comment