मनरेगा में शिकायत कैसे करे- Nrega Online Complaint Registration

Nrega Online Complaint Registration | मनरेगा में ऑनलाइन शिकायत करे | नरेगा शिकायत नंबर | Nrega Complaint Toll Free Number

भारत सरकार के द्वारा शुरू किए मनरेगा योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है जिससे उनको उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार मुहैया कराने का काम ग्राम रोजगार सेवक का होता है ऐसे में यदि NREGA योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या उत्पन्न होती है जिससे श्रमिक एवं मजदूर को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में वह मनरेगा योजना के अंतर्गत शिकायत दर्ज करा सकता है जोकि वह ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकता है तो आज इसलिए हम आपकोNrega Online Complaint Registration के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Nrega Online Complaint Registration

यदि आप मनरेगा योजना के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको NREGA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं या फिर नरेगा की Toll Free Number पर Call करके भी आप अपनी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों से दर्ज करा सकते हैं ऐसे में सरकार ने Online Portal के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने का प्रावधान शुरू कर दिया है और ज्यादातर श्रमिक अपनी मनरेगा शिकायतों को दर्ज करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का ही सहारा लेते हैं परंतु कुछ लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती तो इसके बारे में आज हम विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

Nrega Online Complaint
Nrega Online Complaint

यह भी पढ़े: मनरेगा का वेतन कितना है

Key Highlights of Nrega Online Complaint Registration

लेखमनरेगा में शिकायत कैसे करे
योजनाNREGA योजना
शुरुवातफरवरी 2006
संचालनकेंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी बेरोजगार श्रमिक और कामगार
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से नरेगा की शिकायत हेतु जानकारी प्रदान करना

मनरेगा में ऑनलाइन शिकायत कैसे करे?

अधिकतर तौर पर MGNREGA का जो कार्य होता है वह गांव,कस्बे के बाहर ही किया जाता है ऐसे में जितने भी मजदूर एवं श्रमिक होते हैं उन्हें अपनी हाजिरी को लेकर काफी परेशानियां एवं शिकायतें होती हैं और इन सभी को दूर करने के लिए सरकार ने अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नरेगा के अंतर्गत शिकायतों को दर्ज कराकर उसका निवारण करने का व्यवस्थित उपाय निकाला है ऐसे में आप या तो नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं या फिर अपने राज्य के जिले की टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत कर कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

नरेगा के अंतर्गत किन किन शिकायतों को दर्ज करा सकते है?

  • जॉब कार्ड से संबंधित शिकायत
  • भुगतान संबंधित शिकायत
  • मापन से संबंधित शिकायत
  • कार्य संबंधित शिकायत
  • कार्य आवंटन हेतु शिकायत
  • कार्य प्रबंधन से संबंधित शिकायत
  • सामग्री से संबंधित शिकायत
  • बेरोजगारी एवम अनुदान संबंधित शिकायत

NREGA Complaint Registration Process से संबंधित जानकारी

पहला चरण: नरेगा की Official Website पर जाये

नरेगा के अंतर्गत अपनी शिकायत को दर्ज कराने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा।

MGNREGA Online Complaint Registration
Nrega Online Complaint Registration

दूसरा चरण: Public Grievance पर क्लिक करे

जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा। जहां पर आपको Public Grievances का Section दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Public Grievance
Public Grievance

तीसरा चरण: State का चयन करे

उसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपने State का चयन कर लेना होगा। अब आपके सामने अगले पेज पर शिकायतों का प्रारूप चुनने उनके लिए कई सारे विकल्प आएंगे जिसमें आपको अपनी जो भी शिकायतें हैं उसे चुन लेना होगा।

State Select

चौथा चरण: मनरेगा में शिकायत को दर्ज करना

जिसके बाद आपके सामने एक शिकायत फॉर्म खोलकर आएगा जिसमें आपको अपनी Basic Details,Job Card Number, District,Block, Panchayat आदि के साथ ही साथ शब्दों में अपनी शिकायत को भी दर्ज करना होगा। और अंत में Captcha Code को दर्ज करके Save Complaint के Option पर Click कर देना होगा। इस प्रकार से आप आसानी से नरेगा के अंतर्गत अपनी ऑनलाइन शिकायत को दर्ज कर सकेंगे।

MGNREGA Online Complaint Registration
Mgnrega Grievance Form

NREGA योजना के अंतर्गत शिकायत करने हेतु Statewise (राज्यवार) Toll Free Number

राज्य/State संबंधित अधिकारीफोन नं/Toll Free No
आंध्र प्रदेश Shashi Bhushan Kumar040-23296790
असमSamiran Pathal9706403192
अरुणाचल प्रदेश Sayneeb Das9436058433
बिहारAditya Kumar Das9431818391
छत्तीसगढ़Mazhar Khan9826180093
गुजरातYogiraj Shete8128677051
हरियाणाSudeep Wahi9876843638
हिमाचल प्रदेश Sandeep Kumar9418175934
जम्मू कश्मीर R.K Badyal9419157934
झारखंडPankaj Kumar8986835553
कर्नाटकVK Mahesh9480850066
मध्य प्रदेश Owais Ahmad9425005575
महाराष्ट्रAbhay Tijare9860252451
मेघालयGoerge B9612170942
मिजोरमLalhmingthanfa Sailo9436197672
नागालैंडG Thong9436000417
ओडिसाDr Gitanjali Mishra9777956263
पंजाबVikas Cattal9814464009
राजस्थानArvind Saxena0141-5116614, 2227956
सिक्किमTulshi Nepal9434445295
तमिल नाडुG Muthumeenal044-24321486
तेलंगानाVenkatesh Verlu040-27650041
त्रिपुराA.Datta9436168464
उत्तर प्रदेश Amit Srivastava9454465001
उत्तराखंडA.K Rajput9412939946
पश्चिम बंगाल Rajarshi Roy8697748391

Leave a Comment