जॉब कार्ड में नाम कैसे देखें 2024 | Job Card Me Naam Online Dekhe

जॉब कार्ड में नाम कैसे देखें | जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े | Job Card Me Naam Online Dekhe | Nrega Job Card Contact Details

भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 कार्यक्रम के द्वारा देश भर में जितने भी गरीब, श्रमिक, कामगार एवं मजदूर वर्ग के लोग हैं उनकी जिंदगी में सीधे तौर पर और उनके विकास को प्रोत्साहन हेतु नरेगा योजना की शुरुआत की गई और यह अधिनियम एक प्रकार का विश्व का पहला ऐसा अधिनियम है जिसके माध्यम से रोजगार की व्यापक गारंटी देने का कार्य किया जाता है और इसी के द्वारा किसी भी ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्रामीणों 1 वर्ष में न्यूनतम 100 दिन का रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है जिसके बाद उन्हें NREGA Job Card भी प्रदान किया जाता है जो कि एक प्रकार का इस योजना से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है आज हम इस लेख में Job Card Me Naam Online Dekhe |

जॉब कार्ड में नाम कैसे देखें
जॉब कार्ड में नाम देखें 

Job Card Me Naam Online Dekhe

भारत सरकार के द्वारा 2015 के बाद डिजिटल करण पर काफी तेजी से कार्य किया गया ऐसे में सभी विभागों को डिजिटल तौर पर सुयोजित तरीके से चलाने का कार्य किया गया इसी क्रम में नरेगा योजना को भी डिजिटल करण के माध्यम से जोड़कर उन सभी लोगों को जो इस योजना के पात्र हैं ऑनलाइन व्यवस्था प्रदान की गई इसके माध्यम से वह घर बैठे ही NREGA योजना से संबंधित जितनी भी जानकारी है उसे ग्रहण कर सकते हैं और ऑनलाइन माध्यम से अपने Job Card से रिलेटेड जानकारियों को भी देख सकते हैं जैसे जॉब कार्ड में नाम देखना हो तो आज इस लेख के माध्यम से हम उससे संबंधित भी जानकारी आपको प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से अपने Job Card List में अपने नाम को देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड प्रिंट कैसे करे 

मुख्य विशेषताएं जॉब कार्ड में नाम कैसे देखें

लेखजॉब कार्ड में नाम कैसे देखें 2024
योजनाNREGA योजना
अधिनियमनरेगा अधिनियम 2005
योजना का प्रकारकेंद्रीय योजना
संचालनकेंद्र सरकार द्वारा संचालित
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी गरीब,मजदूर वर्ग के लोग
उद्देश्यश्रमिको और कामगारों को रोजगार की गारंटी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

Job Card Me Naam Online कैसे देखें?

नरेगा योजना के माध्यम से देश के सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी पात्र लाभार्थी हैं उन्हें दैनिक भत्ते रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से उन्हें अपने ही ग्राम पंचायत में कार्य करने का मौका मिलता है इसकी सहायता से उनकी जीविका भी आसानी से चल पाती है आज हम इस लेख में नरेगा योजना के माध्यम से दिए जाने वाले जॉब कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे देखते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें

पहला चरण: Visit Nrega योजना की आधिकारिक वेबसाइट

यदि आप NREGA योजना के अंतर्गत पात्रता पूरी करते है और Job Card Me Naam Online देखना चाहते है तो उसके लिए आपको केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई नरेगा योजना की आधिकारिक जॉब कार्ड वेबसाइट पर जाना होगा।

Job Card Me Naam Online Dekhe
Nrega Job Card

दूसरा चरण:Generate Report के विकल्प पर क्लिक करना

उसके बाद आपके सामने NREGA की  Website का Homepage खोलकर आएगा जहां पर आपको Generate Report – Job Card के Option पर क्लिक कर देना होगा।

Search Job Card
Search Job Card

तीसरा चरण:अपने State का चयन करना

Next Page पर भारत के सभी राज्यों का State Name की सूची प्रदर्शित की जाएगी जहां पर आपको अपने राज्य का चयन कर देना होगा।जैसे मान लीजिए आपने बिहार राज्य का चयन किया तो उसके नाम पर आपको Click कर देना होगा।

Job Card Me Naam Online Dekhe
Job Card Me Naam Online

चौथा चरण: Financial Year, District,Block & Panchayat का चयन

अब अगले पेज पर आपको सबसे पहले Financial Year  को चुनना करना होगा और फिर एक एक कर के अपने District,Block & Panchayat का Selection कर देना होगा और उसके बाद Proceed के Button पर Click कर देना होगा।

Job Card List Check
Job Card Check

पांचवा चरण:Job Card / Employment Register के विकल्प पर क्लिक करना

अब आपको अपने Job Card से Related Report की जानकारी देखने के लिए कई प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Job Card / Employment Register के Option पर Click कर देना होगा

job employment register
Employment Register

छठवां चरण:Job Card List में अपना नाम ढूंढना

उसके बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने लोगों ने अपना जॉब कार्ड बनवाया होगा उन सभी की सूची आ जाएगी और ऐसे में आप Job Card Me Naam Online ढूंढ कर आसानी से देख सकेंगे।

Job Card Me Naam Online Dekhe
Job Card Me Naam Online Dekhe
संपर्क विवरण

The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 (Mgnrega)

  • Ministry of Rural Development – Govt. of India Krishi Bhavan,
  • Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001 INDIA
Conclusion:निष्कर्ष

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरेगा के माध्यम से देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है ऐसे में उन्हें इस योजना के माध्यम से Job Card मुहैया कराया जाता है जिसकी लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से आसानी से देखी जा सकती है ऐसे में जितने भी पात्र लाभार्थी हैं वह उपरोक्त बताए गए Article के माध्यम से आसानी से Job Card Me Naam Online देख सकेंगे।

Leave a Comment