Jammu Kashmir Job Card List | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जम्मू कश्मीर 2024

Jammu Kashmir Job Card List Online Check | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जम्मू कश्मीर देखने की प्रक्रिया | जम्मू कश्मीर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जिलेवार सूची देखे

भारत में केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की भावना को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जाता है ऐसे में उन सभी ग्रामीणों को बेहतर रोजगार के लिए नरेगा योजना की शुरुआत की गई थी जिसके माध्यम से देश के जितने भी श्रमिक, मजदूर एवं कामगार हैं उन्हें रोजगार की गारंटी प्रदान करते हुए उनके ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाता है ऐसे में उन सभी लोगों को Nrega योजना से जोड़ने के लिए Nrega Job Card प्रदान किया जाता है जिसकी सूची ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा जारी की जाती है ऐसे में यदि जम्मू कश्मीर राज्य का कोई नागरिक Jammu Kashmir Job Card List को देखकर सूची में अपना नाम देखना चाहता है तो आज इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन तरीके के द्वारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।

Jammu Kashmir Job Card List
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जम्मू कश्मीर

Jammu Kashmir Nrega Job Card List 2024

जैसा कि हम सब जानते हैं कि जम्मू कश्मीर राज्य में अन्य राज्यों की अपेक्षा धीमी गति से विकास कार्य हो पाता है ऐसे में वहां पर यदि देखा जाए तो ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिक मजदूर और कामगार बेरोजगार ही रहते हैं ऐसे में उन सभी लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए मनरेगा योजना से जोड़ा जाता है जिसके माध्यम से 1 वर्ष में न्यूनतम 100 दिन के कार्य की रोजगार गारंटी भारत सरकार के द्वारा दी जाती है और उन सभी लोगों को Jammu Kashmir Job Card List के अंतर्गत नाम दर्ज कर के Job Card मुहैया कराया जाता है जिसके माध्यम से उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा के तहत कार प्राप्त हो पाता है ऐसे में कोई श्रमिक एवं मजदूर जम्मू कश्मीर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देखना चाहता है तो निम्नलिखित उसके बारे में हम विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड लिस्ट 

Key Highlights of Jammu Kashmir Job Card List

लेखनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जम्मू कश्मीर 2024
योजनाMGNREGA  योजना
अधिनियमनरेगा अधिनियम 2005
संचालनकेंद्र सरकार के द्वारा
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थीजम्मू कश्मीर राज्य के सभी श्रमिक,गरीब,मजदूर वर्ग के लोग
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से श्रमिकों को Nrega Job Card List प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/

Jammu Kashmir Nrega Job Card List कैसे चेक करें?

NREGA योजना के द्वारा सभी श्रमिक एवं मजदूर को कार्य करने हेतु एक जॉब कार्ड मुहैया कराया जाता है जो की एक प्रकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होता है जिसके माध्यम से उन श्रमिकों को रोजगार देने का कार्य किया जाता है।ऐसे में यदि किसी मजदूर को Job Card List के अंतर्गत अपना नाम देखना है तो वह आसानी से ऑनलाइन माध्यम से Jammu Kashmir NREGA Job Card List को देख सकता है।

यह भी पढ़े: Nrega Act 2005

First Step:-Nrega की Official Website पर Visit करना

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से Jammu Kashmir Nrega Job Card List को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नरेगा योजना की Official Nrega Website  पर जाना होगा।

Nrega Job Card Portal
Nrega Job Card Portal

Second Step:-Generate Reports-Job Card के Option पर Click करना

Next Page पर आपके सामने NREGA की Website का Homepage खुलकर सामने आजाएगा।जिसमे आपको Generate Report – Job Card के Option पर Click कर देना होगा।

Check Job Card List
Click Job Card

Third Step:- अपने राज्य(State) का चयन करना

उसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों का State Name आपके सामने प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमे से आपको उस सूची में से Jammu And Kashmir राज्य का चयन कर लेना होगा।

Select State
Select State

Fourth Step:- Financial Year, District,Block & Panchayat का Selection करना

अब आपके सामने एक Login Page खुल कर आएगा जिसमे से आपको सबसे पहले Financial Year  का Selection करना होगा और फिर  District,Block & Panchayat का Selection बारी बारी से कर देना होगा और अंत में Proceed के Option पर Click कर देना होगा।

Mnrega List
Mnrega List

Fifth Step:- Job Card / Employment Register के विकल्प पर Click करना

अब आपके सामने अपने Job Card से संबंधित जानकारी को प्राप्त करने लिए कुछ विकल्प प्रदर्शित किए जाएंगे जिसमें से आपको Job Card / Employment Register के Option पर Click कर देना होगा।

Job Card/Employment Register
Job Card/Employment Register

Sixth Step:- Nrega Job Card List को देखना

अगले ही पेज पर आपके ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने लोगों को Job Card मुहैया कराया गया उसकी सूची प्रदर्शित की जाएगी और ऐसे में आप आसानी से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम अपने जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकेंगे।

Jammu Kashmir Job Card List Details
Jammu Kashmir Job Card List Details
जम्मू कश्मीर के सभी जिले जहां पर नरेगा जॉब कार्ड मुहैया कराया जाता है:
  • अनन्तनाग
  • बांदीपुरा
  • बारामूला
  • बड़गांव
  • डोडा
  • गांदरबल
  • जम्मू
  • कठुआ
  • किश्तवाड़
  • कुलगाम
  • कुपवाड़ा
  • पुंछ
  • पुलवामा
  • रामबन
  • रियासी
  • राजौरी
  • सांबा
  • शोपियां
  • उधमपुर
  • श्रीनगर
Jammu Kashmir Nrega Job Card List 2024 से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
जम्मू कश्मीर में नरेगा योजना को जिले में व्यवस्थित तौर पर किसके द्वारा संचालित किया जाता है?

जम्मू कश्मीर राज्य में नरेगा योजना को जमीनी स्तर पर लागू करके और श्रमिक एवं मजदूर वर्ग को कार्य मुहैया कराने का जो दायित्व होता है वह डिस्ट्रिक्ट या फिर ब्लॉक एडमिनिस्ट्रेटर के ऊपर होता है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थित रूप से कार्य को कराना होता है।

नरेगा योजना का लाभ क्या है?

मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिक एवं कामगार वर्गों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है और इसके साथ ही साथ उन्हें उनकी ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य प्राप्त होता है जिसके लिए उन्हें कहीं ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

नरेगा योजना जम्मू कश्मीर में किन लोगों के लिए शुरू की गई?

यदि देखा जाए तो जम्मू कश्मीर में आज भी ज्यादा संख्या में मजदूर एवं श्रमिकों के द्वारा पलायन किया जा रहा है ऐसे में इस योजना को राज में व्यवस्थित रूप से संचालित करके उनके पलायन को रोका जाता है जिससे वह एक बेहतर जीवन जी सकें।

Leave a Comment