Nrega Job Card List Delhi Online Check | दिल्ली नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे निकाले | Download Nrega Job Card District Wise List
देश में आजादी के बाद से यदि देखा जाए तो श्रमिकों की हाल बद से बदतर लगातार होती चली गई है जिसका मुख्य कारण रोजगार ना मिल पाना है ऐसे में केंद्र सरकार ने उन श्रमिक मजदूरों को बेहतर रोजगार मुहैया कराने के लिए नरेगा योजना की शुरुआत की जिसके माध्यम से उन्हें 1 वर्ष में न्यूनतम 100 दिन का कार्य मजदूरी के तौर पर उपलब्ध कराया जाता है जिससे उनकी पारिवारिक स्थिति बेहतर हो सके ऐसे में जो भी श्रमिक दिल्ली राज्य के निवासी हैं और नरेगा जॉब कार्ड प्राप्त कर चुके हैं आसानी से Nrega Job Card List Delhi को ऑनलाइन माध्यम से देखकर अपने नाम की भी जांच कर सकते हैं जिसके बारे में हम विस्तार से इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी देंगे।
Delhi NREGA Job Card List 2024
भारत देश की राजधानी दिल्ली में भी नरेगा योजना के माध्यम से श्रमिकों एवं कामगार वर्गों के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाता है जो कि सीधे तौर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन होता है इस योजना के माध्यम से उन्हें उनके ही नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कार्यों को दिया जाता है जिससे किसी भी सरकारी कार्य को करने के लिए उन्हें कहीं दूर जाने की आवश्यकता ना पड़े इस माध्यम से उनके नामों को Nrega Job Card List Delhi के अंतर्गत दर्ज किया जाता है इसके बाद वह आसानी से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट दिल्ली की सूची को ऑनलाइन माध्यम से देखकर अपनी और अपने परिवार के सदस्यों के नामों की जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Key Highlights of Delhi Nrega Job Card List
लेख | Nrega Job Card List Delhi 2024 |
योजना | NREGA योजना |
शुरुवात | फरवरी 2006 |
संचालन | केंद्र सरकार के द्वारा |
मंत्रालय | The Ministry of Rural Development of India |
लाभार्थी | दिल्ली राज्य के सभी श्रमिक और मजदूर वर्गीय लोग |
उद्देश्य | दिल्ली के सभी श्रमिक एवं कामगार को ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्रदान करना |
Delhi Nrega Job Card List Online Check
दिल्ली राज्य के सभी श्रमिकों और कामगारों को यदि Nrega योजना के अंतर्गत NREGA Job Card List Delhi को Online माध्यम से देखना है तो वह सरकार की तरफ से शुरू की गई नरेगा की Official Website पर जाकर आसानी से देख सकते है जिसके माध्यम से उन्हें अपना और अपने परिवार,ग्राम पंचायत के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी सदस्यों की सूची Job Card List के तौर पर प्रदान की जाएगी।
First Step:NREGA की Official Website पर Visit करना
यदि आप NREGA योजना के अंतर्गत Delhi Job Card List की देखना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले नरेगा योजना की Official Website पर Visit करना होगा।
Second Step:Generate Reports-Job Card के Option पर Click
अब आपके सामने Website का Homepage खुल कर आजाएगा।जहां पर आपको Generate Report–Job Card का Option दिखाई देगा जिस पर आपको आपको Click कर देना होगा।
Third Step:अपने State Delhi का Selection करना
Next Page पर आपके सामने देश के सभी राज्यों की सूची प्रदर्शित की जाएगी।जिसमें से आपको अपने राज्य Delhi का Selection कर लेना होगा।
Fourth Step:District,Block,Panchayat का Selection करना
अब आपके सामने एक Login Page खुल कर आएगा जिसमे आपको सबसे पहले Financial Year को चुनना होगा और फिर उसके बाद अपने District,Block & Panchayat का Selection करके Proceed के Button पर Click कर देना होगा।
Fifth Step:Job Card/Employment Register पर Click करना
अब Next Page पर आपके सामने Job Card Register से संबंधित List प्रदर्शित की जाएगी।जिसमे आपको Fourth Number पर Job Card/Employment Register का Option दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना।
Sixth Step:Job Card List Delhi को देखना
उसके बाद आपके द्वारा दिल्ली राज्य के जिस भी जिले का चयन किया गया है उसके ग्राम पंचायत के सभी नरेगा मजदूरों के नाम की सूची खुल कर आ जाएगी जिसमें से आप आसानी से अपने और परिवार के Job Card List देख सकेंगे।
Delhi Nrega Job Card List से सबंधित जिलों की सूची
- Central Delhi
- New Delhi
- North West Delhi
- West Delhi
- South West Delhi
- South Delhi
- East Delhi
- North East Delhi
- North Delhi
दिल्ली नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
दिल्ली राज्य पूर्ण रूप से नगर निगम के अंतर्गत माना जाता है परंतु यदि दिल्ली देहात के क्षेत्रों को देखा जाए तो वहां पर लगभग 3 50 गांव मौजूद है जो ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित किए जाते हैं जबकि वहां की पूर्ण आबादी 6 से 8 लाख तक है।
जब भी कोई मजदूर या श्रमिक किसी ग्राम पंचायत में नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करता है तो उसे एक बार में 10 दिनों की मजदूरी उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा योजना को संचालित करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा दिला पंचायत एवं नगर पंचायत कार्यालय को निर्देश दिए जाते हैं जिसके कार्यान्वयन पर ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा मजदूरों को कार्य आवंटित किया जाता है।