ग्राम पंचायत जॉब कार्ड कैसे देखें 2024 | Gram Panchayat Job Card Online Check

ग्राम पंचायत जॉब कार्ड ऑनलाइन चेक | Gram Panchayat Job Card Dekhe | ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें | Download Gram Panchayat Job Card

देश के सभी श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने नरेगा योजना की शुरुआत की थी जिसके माध्यम से उन लोगों को प्रत्येक वर्ष 100 दिनों के न्यूनतम रोजगार गारंटी प्रदान करने का कार्य किया जाता है जिसके माध्यम से उनका जीवन यापन ठीक प्रकार से चल पता है इस योजना को शुरुआत करने का थी कारण था कि उन सभी लोगों की जो देश के श्रमिक एवं कामगार वर्ग के हैं उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके और उन्हें रोजगार प्रदान किया जा सके जो कि उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में मौजूद हो तो आज इस लेख में हम आपको ग्राम पंचायत जॉब कार्ड कैसे देखें जिसके माध्यम से ही श्रमिकों की पहचान की जाती है। Gram Panchayat Job Card Online Check उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Gram Panchayat Job Card Online Check

हमारे देश की अधिकतर आबादी ग्रामीण परिवेश में निवास करती है और ऐसे में सरकार के द्वारा वहां के रहन-सहन और उन लोगों के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करने का कार्य किया जाता है।इसी क्रम में सरकार ने नरेगा योजना के द्वारा उन ग्रामीण श्रमिक एवं मजदूर वर्गीय लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है और उसका दैनिक भत्ता उनके Bank Account में सीधे तौर पर Transfer भी कर दिया जाता है ऐसे में उनकी आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता है और जो उनके द्वारा परेशानियों के कारण पलायन कर दिया जाता था वह नरेगा योजना के द्वारा नहीं कर पाते।

इसलिए उन्हें NREGA योजना का लाभ देने के लिए Job Card बनवाकर मुहैया कराया जाता है ऐसे में उस यदि आप अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी चाहते है तो आज हम Gram Panchayat Job Card Online Check कैसे करते हैं उससे संबंधित जानकारी आपको विस्तार से बताएंगे।

यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं

मुख्य विशेषताएं ग्राम पंचायत जॉब कार्ड

लेख ग्राम पंचायत जॉब कार्ड कैसे देखें 2024  
योजनाNREGA योजना
अधिनियममहात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम 2005(MGNREGA Act)
संचालनभारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा
लाभार्थीदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर और कामगार वर्ग के लोग
उद्देश्यग्रामीण परिवेशों में विकास और श्रमिको एवम कामगारों को आर्थिक तंगी से निकलना

Gram Panchayat Job Card  को Online कैसे देखें?

देश के जितने भी ग्रामीण इलाकों के मजदूर वर्ग के लोग हैं उन्हें नरेगा योजना के द्वारा NREGA Job Card प्रदान किया जाता है इसकी सहायता से उन्हें दैनिक भत्ते पर ग्राम पंचायत के माध्यम से रोजगार प्रदान करने का कार्य किया जाता है ऐसे में जो जॉब कार्ड उन्हें दिया जाता है उस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए Nrega की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है तो निम्नलिखित हम आपको ग्राम पंचायत जॉब कार्ड ऑनलाइन कैसे देखते है उसके बारे में जानकारी देने जा रहे है।

पहला चरण: Nrega योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना

यदि आप NREGA योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं और आपको अपने Gram Panchayat Job Card को ऑनलाइन माध्यम से Search करना है या फिर देखना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Gram Panchayat Job Card
Gram Panchayat Job Card

दूसरा चरण: Generate Reports-Job Card के Option पर क्लिक करना

जैसे ही आप उस Website पर Visit करेंगे आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको Generate Report – Job Card के Option पर Click कर देना होगा।

Job Card
Job Card

तीसरा चरण: अपने State का चयन करना

अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमें से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा ऐसे में यदि आपने उत्तर प्रदेश राज्य का चयन किया है तो इस State Name  में आप उत्तर प्रदेश के नाम पर Click करना होगा।

Gram Panchayat Job Card
Check Nrega Job Card

चौथा चरण: District,Block और Panchayats का Selection करना

अब आप अगले पेज पर आजाएंगे जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year  को Select करना होगा उसके बाद बारी-बारी से अपने District,Block & Panchayat का चयन करके Proceed के Option पर Click कर देना होगा।

Check List
Check List

पांचवा चरण: Job Card/Employment Register के Option पर क्लिक करना

अब आपके सामने Job Card से संबंधित Report को देखने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको R3 Section में Job Card / Employment Register के Option पर Click कर देना होगा

Job Card/Employment Register
Job Card/Employment Register

छठवां चरण: अपने Gram Panchayat के अंतर्गत Job Card विवरण देखना

उसके बाद आप के ग्राम पंचायत के Job Card धारक का नाम आपके सामने सूचीबद्ध तरीके से दर्शाया जाएगा जिसमें आप आसानी से उन सभी लोगों की List देख सकेंगे जो लोग NREGA योजना के अंतर्गत अपना नाम जुड़वाया है।

Job Card Details
Job Card Details
ग्राम पंचायत जॉब कार्ड देखने की राज्यवार सूची(List) एवम उनकी लिंक(Link)
State/राज्य Link/लिंक
आंध्र प्रदेशClick Here
असमClick Here
अरुणाचल प्रदेश Click Here
बिहार Click Here
छत्तीसगढ़Click Here
गुजरातClick Here
हरियाणाClick Here
हिमाचल प्रदेश Click Here
जम्मू कश्मीरClick Here
झारखंडClick Here
केरलाClick Here
कर्नाटकClick Here
महाराष्ट्रClick Here
मध्य प्रदेश Click Here
मणिपुरClick Here
मेघालयClick Here
मिजोरमClick Here
नागालैंडClick Here
ओडिसाClick Here
पंजाबClick Here
राजस्थानClick Here
सिक्किमClick Here
तमिलनाडुClick Here
त्रिपुराClick Here
उत्तर प्रदेश Click Here
उत्तराखंडClick Here
पश्चिम बंगाल Click Here
अंडमान निकोबार Click Here
दादर नगर हवेली Click Here
दमन दीव Click Here
गोवाClick Here
लक्षदीपClick Here
पुडुचेरी Click Here
तेलंगानाClick Here
लद्दाखClick Here
निष्कर्ष:Conclusion

आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको नरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जॉब कार्ड किस प्रकार से निकालते हैं उससे बाबत सभी जानकारियां प्रदान कर ली है और बारी बारी से स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारियों को व्यवस्थित रूप से बताने का भी प्रयास किया है नरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को  Gram Panchayat Job Card से संबंधित विवरण कैसे देखते है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर दी है जिससे आपको विवरण निकालने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और घर बैठे ही आसानी से जॉब कार्ड रिपोर्ट देख सकेंगे।

Leave a Comment