नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार 2024 | NREGA Job Card List Bihar चेक करे

nrega.nic.in Job Card List Check | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार | नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | NREGA Job Card List Bihar In Hindi

भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नरेगा(NREGA)योजना की सूची को Online माध्यम से चेक करने की सुविधा बिहार राज्य के नागरिकों को प्रदान की गई है ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र की Nrega List को आसानी से ऑनलाइन माध्यम से देख सकेगा और उसमें अपना नाम भी देख सकेगा कि उस लिस्ट में उसका नाम है या नहीं लेकिन बिहार में अधिकतर लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने के कारण वह इसका लाभ नहीं ले पाते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार 2024 संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप भी आसानी से घर बैठे NREGA Job Card List Bihar को देख सकें।

Bihar NREGA Job Card List
Bihar NREGA Job Card List

NREGA Job Card List Bihar

अपने देश में गरीब मजदूर एवं श्रमिक परिवार के लोगों को भारत सरकार के द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA) की शुरुआत की गई जिसके माध्यम से उन्हें उनके ही निवास स्थान में रोजगार प्रदान किया जाता है जोकि 100 दिन का न्यूनतम रोजगार देने का कार्य ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले कार्यों के तहत दिया जाता है और अपने ग्राम पंचायत में नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा आवेदन पत्र को लेकर उसे भरकर जमा किया जाता है और उसके बाद ही Job Card मजदूर एवं श्रमिक परिवार के लोगों को प्रदान किया जाता है यदि आप NREGA Job Card List Bihar को ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं कि आपका नाम उसमें है या नहीं तो आज इस लेख में हम आपको विस्तार से उससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े: नरेगा लिस्ट

प्रमुख विशेषताऐं नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार
सम्बंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
योजना का प्रकारमहात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
उद्देश्यजॉब कार्ड लिस्ट देखना
राज्य का नामबिहार
ईमेल आईडी MIS ऑफिसर्सakd1959[@]gmail[dot]com
Pranavkc[@]gmail[dot]com

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार 2024 ऑनलाइन चेक

यदि आप घर बैठे ही बिहार राज्य के NREGA Job Card List Bihar को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस लेख में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है जिसकी सहायता से आसानी से अपना और अपने आसपास परिवार के सदस्यों का नाम भी इस जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकेंगे।

NREGA Job Card List Bihar 2024 को ऑनलाइन माध्यम से देखने की प्रक्रिया

पहला चरण:

अपने बिहार राज्य के NREGA Job Card List Bihar को देखने के लिए आपको सबसे पहले महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA)की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

nrega job card list
nrega job card list
दूसरा चरण:

अब आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको कई प्रकार के Option दिखाई देंगे जिसमें आपको Report Section में जाकर Gram Panchayat Job Card के Option पर Click कर देना होगा

Search Job Card
Search Job Card
तीसरा चरण:

अब उसके बाद आपके सामने भारत के सभी State Name की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमें से आपको अपने राज्य बिहार को Select कर लेना होगा।

Search Nrega Card list haryana
nrega job card
चौथा चरण:

अब उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के चरण बारी-बारी से आएंगे जिसमें से आपको अपने District,Block और Gram Panchayat को चुन लेना होगा और अगले ही Page पर आपको अपने Financial Year को Select कर लेना होगा और अंत में आपको सभी जानकारियों को चुनने के बाद Proceed के विकल्प पर Click कर देना होगा।

Job Card List Check
Job Card List Check
पांचवा चरण:

अब उसके बाद आपको Job Card Register के Option को Click कर लेना होगा इसके बाद आपके सामने Report Check करने के बहुत से विकल्प आ जाएंगे जिसमें से आपको Job Card/Employment Register के Option पर Click कर देना होगा।

job employment register
employment Register
छठवां चरण:

सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको Submit के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद आप के ग्राम पंचायत में NREGA Job Card List Bihar Open होकर आ जाएगी जिसमें आप अपने नाम को आसानी से ढूंढ सकते हैं और परिवार के सदस्यों का भी नाम देख सकते हैं।

Nrega card list
Nrega card list

सातवा चरण:

इसके बाद आपको अपने नाम के लिंक क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपने जॉब कार्ड की जानकारी प्रपात हो जाएगी।

Job Card Details
Job Card Details
बिहार राज्य के जिलों की लिस्ट जिनकी जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा चुका है।
अररियाकिशनगंज
अरवलमधुबनी
औरंगाबादमुंगेर
बांकामुजफ्फरपुर
बेगूसरायनवादा
भागलपुरपटना
भोजपुरपूर्णिया
बक्सरसहरसा
दरभंगासमस्तीपुर
ईस्ट चंपारणसारन
गयाशेखपुरा
गोपालगंजशिवहर
जमुईसीतामणी
जहानाबादसिवान
कैमूरवैशाली
कटिहारवेस्ट चंपारण
खगड़ियारोहतास
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार 2023 से संबंधित प्रश्नोत्तर(FAQs)
बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राज्य के कितने राज्यों में मुहैया कराया गया है।

उत्तर: बिहार के 34 राज्यों में NREGA Job Card List की सूची जारी की गई है।

नरेगा योजना के अंतर्गत पात्रता क्या है?

उत्तर: यदि बिहार राज्य में नरेगा योजना के अंतर्गत कोई व्यक्ति लाभ लेना चाहता है तो वह श्रमिक एवं मजदूर वर्ग का होना चाहिए और उसके पास राशन कार्ड अनिवार्य तौर पर होना आवश्यक है।

NREGA योजना का संचालन कौन करता है?

उत्तर: भारत में नरेगा योजना का संचालन भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा किया जाता है।

नरेगा योजना के अंतर्गत कितने दिनों का कार्य मुहैया कराया जाता है?

उत्तर: भारत के सभी राज्यों में जितने भी ग्राम पंचायत के अंतर्गत श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं उन्हें नरेगा योजना के तहत लगभग 100 दिनों का कार्य प्रदान किया जाता है।

Leave a Comment