Check NREGA Job Card List Baran 2024 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बारां में नाम देखे | बारां मनरेगा लिस्ट चेक करे
वर्तमान समय में भारत की आबादी लगभग डेढ़ सौ करोड़ पहुंच चुकी है ऐसे में यदि देखा जाए 33 करोड़ के आसपास देश में श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं जोकि व्यवस्थित रूप से कार्य ना हो पाने के कारण बेरोजगार ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार ने वर्ष 2006 में इन लोगों को सहूलियत प्रदान करने के लिए मनरेगा योजना की शुरुआत की थी इसके द्वारा इन सभी लोगों को रोजगार गारंटी देने का कार्य किया जाता है और उन लोगों को राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा जॉब कार्ड मुहैया कराकर उनके ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य उपलब्ध कराया जाता है ऐसे में जिन लोगों को NREGA Job Card List Baran में अपना नाम देखने की आवश्यकता पड़ती है वह आसानी से ऑनलाइन माध्यम से इसे देख भी सकते हैं जिसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
NREGA Job Card List Baran 2024
बारां जिला राजस्थान राज्य का एक जिला है जहां पर अधिकतर श्रमिक एवं मजदूर वर्गीय परिवार निवास करता है और उन लोगों के लिए राज्य सरकार के द्वारा मनरेगा योजना का संचालन करके उन्हें उनके ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य को उपलब्ध कराया जाता है ऐसे में यदि किसी श्रमिक को Job Card मुहैया कराया जाता है तो उसका नाम NREGA Job Card List Baran के अंतर्गत दर्ज किया जाता है और उस लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से देखने की भी सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा प्रदान की गई है जिसके बारे में हम इस लेख में विस्तार से बताएंगे।
यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Key Highlights of NREGA Job Card List Baran
लेख | NREGA Job Card List Pratapgarh 2024 |
योजना | महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA) |
राज्य | राजस्थान |
जिला | बारां |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार |
लाभार्थी | राज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगार और श्रमिक |
अधिनियम | महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बारां Online Check
जो भी श्रमिक एवं मजदूर अपना और अपने परिवार का नाम NREGA Job Card List Baran जिले की देखना चाहता है वह आसानी से इस लेख के द्वारा बताई गई प्रक्रिया का इस्तेमाल करके देख सकता है ऐसे में उसकी ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सूचियां प्रदर्शित की जाएगी जिसे वह देखकर यह ज्ञात कर सकता है कि किन-किन लोगों का नाम NREGA List के अंतर्गत दर्ज है।
यह भी पढ़े: जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें
पहला चरण: NREGA की Official Website पर Visit करना
राजस्थान राज्य के बारां जिले के सभी श्रमिक एवं मजदूर वर्गीय परिवार के लोग महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत NREGA Job Card List को देखना चाहता है तो उसके लिए उसे सबसे पहले नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
दूसरा चरण: Generate Report -Job Card Option पर Click करना
जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आप को Generate Report -Job Card का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
तीसरा चरण: अपने राज्य में Rajasthan का Selection करना
Next Page पर आपके सामने भारत के सभी State Name की List खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको Rajasthan राज्य का Selection कर लेना होगा।
चौथा चरण: जिले की सूची में Baran का Selection करना
उसके बाद आपके द्वारा जैसे ही Rajasthan राज्य का चयन किया जाएगा आपके सामने एक Login Page Open होकर आ जाएगा जहां पर आपको Financial Year का Selection करना होगा और उसके बाद जिले की सूची में आपको Baran का Selection कर लेना होगा जिसके बाद आपके सामने उस जिले से संबंधित Block और Panchayat को भी आपको बारी-बारी से Select कर लेना होगा और अंत में आपको Proceed के Option पर Click कर के Next Page पर चले जाना होगा।
पांचवा चरण: Job Card/Employment Register के Option पर Click करना
अब उसके बाद आपके सामने अपने Job Card से संबंधित कई प्रकार की जानकारी से Related Option दिखेगा जिसमें से आपको Job Card / Employment Register के Option पर Click कर देना होगा।
छठा चरण: Baran Nrega Job Card List को Online देखना
Next Page पर आपके ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी श्रमिक और मजदूर वर्ग के लोगों की सूची खुल कर आजाएगी ऐसे में जिन लोगों को Job Card मुहैया कराया गया उनका नाम आप आसानी से देख सकेंगे और उसके साथ ही साथ अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम अपने बारां जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकेंगे।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बारां से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
नरेगा योजना को राजस्थान राज्य में व्यवस्थित तौर पर लागू करने की प्रक्रिया ब्लॉक स्तर से की जाती है ऐसे में बारां जिले के अंतर्गत 8 Block हैं जो नरेगा योजना से जोड़े गए है।
अंता, अतरु,बारां,छाबरा,किशनगंज,शाहबाद,छिपाबरौद,मांगरोल यह सभी ब्लॉक बारां जिला के अंतर्गत आते है।
बारां तहसील के अंतर्गत 23277 ग्रामीण परिवार रहते है जोकि नरेगा योजना के अंतर्गत जोड़े गए है