ग्राम पंचायत जॉब कार्ड देखें उत्तर प्रदेश 2024 | UP Gram Panchayat Job Card

ग्राम पंचायत जॉब कार्ड देखें | UP Gram Panchayat Job Card Online Check | महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्राम पंचायत | ग्राम पंचायत जॉब कार्ड देखने की प्रक्रिया जाने

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा नरेगा योजना संचालित की जाती है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान किए जाते हैं। यह योजना देश के सभी राज्यों में संचालित की जाती है। उत्तर प्रदेश में भी इस योजना का संचालन किया जाता है। आज हम आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप ग्राम पंचायत जॉब कार्ड उत्तर प्रदेश देख सकते हैं। इस लेख को पढ़कर आपको UP Gram Panchayat Job Card 2024 देखने की सरल प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा आपको इस योजना से जुड़ी अन्य मुख्य जानकारियां प्रदान की जाएंगी। तो आइए जानते हैं कैसे चेक करें जॉब कार्ड डिटेल्स।

UP Gram Panchayat Job Card 2024

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा Nrega Job Card Yojana संचालित की जाती है। इस योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार नागरिकों को अपनी ग्राम पंचायत में 100 दिन का गारंटी कृत रोजगार 1 वर्ष में उपलब्ध करवाया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना संचालित की जाती है। वे सभी नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उनको Job Card प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से रोजगार नागरिकों को अपनी ग्राम पंचायत में ही उपलब्ध करवाए जाते हैं। अब नागरिकों को UP Gram Panchayat Job Card से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे nrega.nic.in आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

Uttar Pradesh Gram Panchayat Job Card देखने की प्रक्रिया

पहला चरण : Nrega Official Website को करें ओपन

सबसे पहले आपको Ministry of Rural Development की Official Website पर जाना होगा। इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।

UP Gram Panchayat Job Card
nrega job card list

दूसरा चरण: Nrega Report के सेक्शन में जाकर करें Job Card का ऑप्शन सिलेक्ट

होम पेज पर अब आप स्क्रीन पर विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। आपको सबसे पहले Report के सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको Job Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Search Job Card
Search Job Card

तीसरा चरण: अपने State का करें चयन

जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपने राज्य यानी Uttar Pradesh का चयन करना होगा।

Search Nrega Card list
Nrega Job Card

चौथा चरण: District, Block और Gram Panchayat को करें सिलेक्ट

अपने राज्य का चयन करने के पश्चात अब आपको Year, Name, Block, Gram Panchayat आदि का चयन करना होगा। इसके बाद आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा

Job Card List Check
Job Card List Check

पांचवा चरण: अब करें Job Card Register का चयन

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको Job Card/Employment Register के विकल्प का चयन करना होगा।

UP Gram Panchayat Job Card
Employment Register

छठा चरण: अपना नाम चेक करें लाभार्थी सूची में

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपके UP Gram Panchayat की सूची खुलकर आ जाएगी। इस सूची में से आप अपना Name Search कर सकते हैं।

Nrega card list
Nrega card list

सातवा चरण: UP Gram Panchayat Job Card की जानकारी

लिस्ट में अपना नाम की जांच करने के बाद आपको अपने नाम पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपनी जॉब से सम्बंधित डिटेल्स मिल जाएगी

Job Card Details
Job Card Details

मुख्य विशेषताएं ग्राम पंचायत जॉब कार्ड उत्तर प्रदेश

योजना का नामGram Panchayat Job Card Uttar Pradesh
किसने आरंभ कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यरोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2022
उत्तर प्रदेश जिलेवार सूची
आगराएटा
अलीगढ़इटावा
प्रयागराजफैजाबाद
अंबेडकरनगरफर्रुखाबाद
अमरोहाफतेहपुर
ओरियाफिरोजाबाद
आजमगढ़गौतम बुध नगर
बताऊंगाजियाबाद
बहराइचगाजीपुर
बलियागोंडा
बलरामपुरगोरखपुर
बंदा डिस्ट्रिक्टहमीरपुर
बाराबंकीहापुर डिस्ट्रिक्ट
बरेलीहरदोई
बस्तीहाथरस
बिजनौरजौनपुर डिस्ट्रिक्ट
बुलंदशहरझांसी
चंदौलीकन्नौज
चित्रकूटकानपुर देहात
डिओरियाकानपुर नगर
मऊकासगंज
मेरठकौशांबी
मिर्जापुरकुशीनगर
मुरादाबादलखीमपुर खीरी
मुजफ्फरनगरललितपुर
पीलीभीतलखनऊ
प्रतापगढ़महाराजगंज
रायबरेलीमहोबा
रामपुरमैनपुरी
सहारनपुरमथुरा
संत कबीर नगरसीतापुर
संत रविदास नगरसोनभद्र
संभलसुल्तानपुर
शाहजहांपुरउन्नाव
शामलीवाराणसी
श्रावस्तीप्रयागराज
सिद्धार्थनगरअमेठी
 बागपत
संपर्क विवरण

The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 (Mgnrega)

  • Ministry of Rural Development – Govt. of India Krishi Bhavan,
  • Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001 INDIA
ग्राम पंचायत जॉब कार्ड उत्तर प्रदेश FAQs
जॉब कार्ड लिस्ट निकालने की प्रक्रिया क्या होगी?

जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। जिसका एड्रेस nrega.nic.in है इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा। इसके पश्चात आपको अपने जिले, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का चयन करना होगा। यह चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।

समस्या आने की स्थिति में सहायता कहां से प्राप्त करें?

यदि आप अपने जॉब कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ग्राम पंचायत में संपर्क कर सकते हैं। यदि ग्राम पंचायत में आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो इस स्थिति में आप जिला या ब्लॉक कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

जॉब कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा। वहां पर आपको जॉब कार्ड का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। आवेदन पत्र मैं आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को आवेदन पत्र से अटैच करने होंगे और आपको यह फॉर्म उसी कार्यालय में जमा करना होगा।

Leave a Comment